यह मिलेगी सुविधा
गल्र्स कॉलेज में खुले भोज विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र में केवल छात्राओं एवं महिलाओं को ही स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिला दिया जाएगा। किसी भी उम्र की महिलाएं इसमें दाखिला ले सकती हैं। दाखिला पाने के लिए माइग्रेसन, टीसी की कोई जरूरत नहीं होगी। एक साथ डिप्लोमा, सर्टिफिकेट का कोर्स किया जा सकता है। अगर आपने पढ़ाई बीच में छोड़ रखी है तो अगले कक्षा से पढ़ाई का मौका मिलेगा। गैपिंग सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। नई शिक्षा नीति भी भोज विश्वविद्यालय ने अंगीकृत कर ली है। कोरोना महामारी से मृतक पालक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। पाठ्य सामग्री भी निशुल्क दिया जाएगा। संपर्क कक्षाएं एवं प्रेक्टिकल कक्षाएं संचालित होंगी। कक्षाओं को लेकर मोबाइल पर मैसेज भेजकर जानकारी दी जाएगी।
अध्ययन केन्द्र में ऑनलाइन माध्यम से दाखिला दिया जा रहा है। एक हॉर्ड कॉपी कॉलेज में जमा करनी है एवं दस्तावेज दिखाने हैं।
डॉ. विजय कलमधार, अध्ययन केन्द्र समन्वयक