script‘मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी’ थीम से बदलेगी शिक्षा व्यवस्था, जानें प्रक्रिया | Education system will change with 'My school my responsibility' theme | Patrika News

‘मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी’ थीम से बदलेगी शिक्षा व्यवस्था, जानें प्रक्रिया

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 02, 2019 11:59:25 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

संभागायुक्त ने बच्चों का भविष्य संवारने हर संभव प्रयास के दिए निर्देश

‘मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी’ थीम से बदलेगी शिक्षा व्यवस्था, जानें प्रक्रिया

‘मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी’ थीम से बदलेगी शिक्षा व्यवस्था, जानें प्रक्रिया

छिंदवाड़ा. जबलपुर संभागायुक्त राजेश बहुगुणा ने शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा की तथा शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने ‘मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी’ थीम पर कार्य करने की हिदायत शिक्षकों को दी। नगर के ईमलीखेड़ा स्थिति एफडीडीआइ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में संभागायुक्त बहुगुणा ने स्वच्छता अभियान को सुदृण बनाने, बच्चों की क्षमतावर्धन करने, स्कूलों में पेयजल, वॉटर सेनिटेशन हाइजीन टेस्ट करने, हेल्थ कार्ड बनाने, मरम्मत योग्य हैंडपम्प पर कार्य करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
वहीं वार्षिक परीक्षाओं में 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वालों प्राचार्यों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए तथा नाराजगी जाहिर कर बेहतर प्रयास करने की हिदायत दी। बच्चों को लाइब्रेरी से किताब उपलब्ध कराने, आलस्य नहीं करने, अध्यापन के तरीकों को प्रभावी बनाने, स्कूलों में एलइडी टीवी उपलब्ध कराकर स्मार्ट क्लास विकसित करने सहित अन्य निर्देश दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा, डिप्टी कमिश्नर ट्रायबल एसआर भारती, संयुक्त संचालक अरविंद यादव, ज्वाइन डायरेक्टर राजेश तिवारी, प्रभारी एडीएम राजेश शाही, एसडीएम अतुल सिंह, सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े, डीइओ समेत अन्य प्रमुखता से मौजूद थे।
उत्कृष्ट कार्य पर मिला सम्मान –

जिले के छात्र-छात्रा, खिलाड़ी, शिक्षक, प्राचार्यों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य पर संभागायुक्त बहुगुणा ने उन्हें सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बताया जाता है कि माशिमं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में जिले से प्रदेश की मेधावी सूची में स्थान पाने वाले, राष्ट्रीस्तर पर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी तथा शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले प्राचार्यों का सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो