scriptEducation: विश्वविद्यालय को दो दिन का अल्टीमेटम, फिर करेंगे पुतला दहन | Education: Two days ultimatum to the university | Patrika News

Education: विश्वविद्यालय को दो दिन का अल्टीमेटम, फिर करेंगे पुतला दहन

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 28, 2023 12:31:09 pm

Submitted by:

ashish mishra

चारों जिलों के विद्यार्थियों ने कुलसचिव से की मुलाकात

college.png
छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम वर्ष के रिजल्ट में हुई त्रुटि का एक हफ्ते बाद भी न ही समाधान खोज पाया और न ही विद्यार्थियों को संतुष्ट कर पाया। ऐसे में सोमवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बैतूल के विद्यार्थियों ने सांसद प्रतिनिधि रेशमा खान के नेतृत्व में हल्ला बोला। विश्वविद्यालय के कुलसचिव मेघराज निनामा से मुलाकात की। विश्वविद्यालय द्वारा की गई लापरवाही से अवगत कराया। विद्यार्थियों का कहना था कि विश्वविद्यालय उनके भविष्य से खेल रहा है। एक समान अंक सैकड़ों विद्यार्थियों को दिए गए हैं। कई विद्यार्थियों का रिजल्ट या तो रोक दिया गया है या फिर उन्हें फेल बताया जा रहा है। अगर कुछ विद्यार्थियों के साथ ऐसा होता तो बात समझ में आती, लेकिन चार से पांच सौ विद्यार्थियों के रिजल्ट में त्रुटि विश्वविद्यालय के लापरवाही को उजागर कर रही है। विद्यार्थियों ने कुलसचिव से कहा कि जब तक समस्या का निवारण नहीं हो जाता तब तक वे विश्वविद्यालय में ही रहेंगे। हालांकि कुलसचिव ने विद्यार्थियों से ज्ञापन लेकर दो दिन का समय मांगा है। वहीं विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में समस्या निवारण नहीं होता है तो वे कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करेंगे और सरकार का पुतला दहन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो