scriptEducation: विश्वविद्यालय की बड़ी त्रुटि उजागर, फेल-पास किए बिना अपलोड कर दिया अंकपत्र | Education: University's big mistake exposed | Patrika News

Education: विश्वविद्यालय की बड़ी त्रुटि उजागर, फेल-पास किए बिना अपलोड कर दिया अंकपत्र

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 14, 2021 12:32:08 pm

Submitted by:

ashish mishra

कॉलेज प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा को ज्ञापन सौंपकर त्रुटि सुधार की मांग की।

Education: विश्वविद्यालय की बड़ी त्रुटि उजागर, फेल-पास किए बिना अपलोड कर दिया अंकपत्र

Education: विश्वविद्यालय की बड़ी त्रुटि उजागर, फेल-पास किए बिना अपलोड कर दिया अंकपत्र


छिंदवाड़ा. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर की लारवाही से सैकड़ों छात्राएं परेशान हो रही है। दरअसल दो दिन पहले विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम पोर्टल पर अपलोड किया, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज की कई छात्राओं के अंकपत्र में न पास और न ही फेल लिखा गया है। ऐसी लगभग दो सौ छात्राएं बताई जा रही हैं। सोमवार को जिला छात्रा महासंघ अध्यक्ष रेशमा खान के नेतृत्व में छात्राओं ने गल्र्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा को ज्ञापन सौंपकर त्रुटि सुधार की मांग की। अध्यक्ष ने बताया कि विश्वविद्यालय ने यह गलती दूसरी बार की है। जब छात्राएं द्वितीय वर्ष में थी तब भी त्रुटि हुई थी। कई बार ज्ञापन देने के बाद विश्वविद्यालय ने त्रुटि सुधारी। अब एक बार फिर विश्वविद्यालय ने गलती दोहराई है। ऐसे में छात्राएं मानसिक रूप से परेशान हो रही हैं। प्राचार्य ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि इस बार ओपन बुक पद्धति से स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो