Education: विश्वविद्यालय ने खोला पोर्टल, वंचित विद्यार्थी 16 तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
छिंदवाड़ाPublished: Oct 15, 2023 08:59:08 pm
विश्वविद्यालय सात माह बाद करा रहा स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा


First year Documents check in Government college
छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातक द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोल दिया है। विद्यार्थी 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। विद्यार्थियों को इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा। इसमें वे भी विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे जिनकी प्रथम वर्ष या फिर द्वितीय वर्ष में सप्लीमेंट्री आई थी। हालांकि विश्वविद्यालय ने अभी सप्लीमेंट्री परीक्षा के परीणाम जारी नहीं किए हैं। दरअसल विश्वविद्यालय ने स्नातक की सप्लीमेंट्री परीक्षा बीते दिनों आयोजित की थी। इसके परिणाम आने के बाद ही विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर पाएंगे। विश्वविद्यालय का कहना है कि शुक्रवार को परिणाम जारी हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर का पालन नहीं कर पा रहा है। परीक्षाएं धीमी गति से हो रही हैं। ऐसे में समय पर रिजल्ट भी नहीं आ पा रहा है। हाल ही में विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा को लेकर समय-सारणी जारी कर दी है। परीक्षाएं 17 अक्टूबर से शुरु होंगी। हालांकि यह परीक्षाएं अप्रेल माह में आयोजित हो जानी चाहिए थी। विश्वविद्यालय का कहना है कि पूर्व में ही परीक्षा विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया।