Politics: युवा कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
जिले में 16-17 मार्च को होंगे चुनाव

छिंदवाड़ा. युवक कांग्रेस के चुनाव का जिले में कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिले में प्रक्रिया तो 3 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। मतदान 16 और 17 मार्च को होंगे और परिणाम 22 तारीख को घेाषित किए जाएंगे। चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही युवा नेताओं की गहमा गहमी बढ़ गई है। युवा नेता अपने समर्थन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाकर अपने लिए रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को जिला कांग्रेसअध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी और जिला युवक कांग्रेसअध्यक्ष नीलेश उइके ने राजीव भवन में एक विशेष बैठक ली। इसमें सभी विधानसभा और ब्लाकों से युकां पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित हुए। सभी को चुनाव की तारीखें और निर्वाचन के संबंध में पूरी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। ध्यान रहे युवक कांग्रेस के चुनाव सात साल बाद प्रदेश में हो रहे हैं।बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस, अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन का सबसे महत्वपूर्ण मोर्चा संगठन है और इस संगठन की उपस्थिति और सक्रिय कार्यप्रणाली से कांग्रेस जनहित के मुददो को लेकर जनता के बीच पहुंचती है। उन्होने कहा कि युवा शक्ति देश की शक्ति है और इस शक्ति का उपयोग सदैव जनहित और राष्ट्रहित मे होना चाहिए। उन्होंने आगामी समय मे सम्पन्न होने जा रहे युकां चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण सुझाव व दिशा निर्देश दिए। युकां अध्यक्ष विधायक नीलेश उइके ने आगामी माह मे सम्पन्न होने जा रहे चुनाव कायक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि युवा कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है तथा सदस्यता अभियान के लिए सचिन वानखेड़े को प्रभारी बनाया गया है। यह है चुनाव कार्यक्रमयुवक कांगेस का सदस्यता अभियान जारी है। इसकी आनलाइन सदस्यता लेने की आखिरी तारीख 3 मार्च है। 3 से 6 मार्च तक आवेदनो की स्कूटनी की जाएगी। सात मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होगी। 8 मार्च को दावे आपत्तियां प्रस्तुत करने के उपरांत 9 मार्च को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 16 और 17 मार्च को चुनाव सम्पन्न होंगे तथा 22 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज