छिंदवाड़ाPublished: Oct 17, 2023 12:57:51 pm
Sanjana Kumar
Election Voting From Home in MP/ Online Voting : वयोवृद्ध मतदाताओं के घर पहुंचाया फॉर्म डी, सहमति मिलते ही घर बैठे मतदान की सुविधा, सात विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ ने किए वितरित...
Election Voting From Home in MP/ Online Voting : विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को हो रहे मतदान में 80 वर्ष की आयु पार कर चुके बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की भूमिका तय करने उन्हें घर बैठे मतदान सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास प्रशासन ने शुरू कर दिए। सात विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से फार्म डी 12 का वितरण कराया गया।