scriptजेई से लेकर डीई तक हर दिन देखेंगे बिजली सब स्टेशन | Electric company | Patrika News

जेई से लेकर डीई तक हर दिन देखेंगे बिजली सब स्टेशन

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 17, 2019 11:19:54 am

Submitted by:

prabha shankar

अघोषित कटौती से विभाग तंग,एसई ने सोनाखार सब स्टेशन में की समीक्षा

 Electricity Department sent bill for collecting bill

Electric company

छिंदवाड़ा. शहरी और ग्रामीण इलाकों में आंधी-तूफान से प्रभावित अघोषित कटौती से बिजली विभाग पर आम जनता का दबाव बनता जा रहा है तो वहीं शासन स्तर से इसे रोकने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। इसे देखते हुए अधीक्षण यंत्री वायके सिंघई ने मंगलवार को सोनाखार 33केवी सब स्टेशन पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति की समीक्षा की और कनिष्ठ यंत्री से लेकर कार्यपालन अभियंता तक की जिम्मेदारी तय की। इसके साथ ही बिजली लाइन में आ रही पेड़ों की डालियां काटने के लिए अभियान शुरू कराया।
बताया गया कि सोनाखार सब स्टेशन से शहरी और ग्रामीण इलाकों की करीब 50 किमी की बिजली आपूर्ति होती है। इस सब स्टेशन में पिछले कुछ दिनों से लगातार खराबी के चलते अघोषित कटौती की स्थिति निर्मित हो रही है। खासकर सोनपुर प्रधानमंत्री आवास सिरदर्द हो रहा है। इसकी शिकायतों को देखते हुए अधीक्षण यंत्री वायके सिंघई बीती सोमवार की रात सोनखार पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दोबारा मंगलवार को दोपहर 2 बजे पहुंचकर शहरी और ग्रामीण अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अब कनिष्ठ यंत्री से कम रैंक के कोई अधिकारी लाइनमेन को बिजली के स्थायी सुधार के लिए अनुमति जारी नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही जेई से लेकर डीई तक शाम 6 से 10 बजे तक अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सकेंगे। अधिकारी प्रत्येक सब स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इससे कटौती को हर संभव रोका जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो