scriptवाट्सअप पर मिलेगा बिजली बिल | Electricity bill will be available at Wattsup | Patrika News

वाट्सअप पर मिलेगा बिजली बिल

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 20, 2018 11:42:01 am

Submitted by:

manohar soni

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी चार सौ उपभोक्ताओं को देगी सुविधा

bijli

four villages


छिंदवाड़ा.शहर के अंदर दस किलोवाट से अधिक बिजली खपत करनेवाले उपभोक्ताओं को अब वाट्सअप पर बिजली बिल दिया जाएगा। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी शहर संभाग इसकी तैयारी कर रही है।
शहरी क्षेत्र में कुल 39 हजार बिजली उपभोक्ता है। इनमें से बड़े शोरुम,उद्योग समेत करीब चार सौ उपभोक्ता एेसे हैं जिनकी खपत दस किलोवाट से अधिक है। एेसे लोगों के वाट्सअप नम्बर एकत्र करवाए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें एप पर बिल सुविधा मिलेगी। शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री योगेश उइके ने बताया कि कम्पनी ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
….
भविष्य में ये मिलेगी सहुलियत
बिजली उपभोक्ताओं को भविष्य में डिजीटल बिल उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें मीटर रीडर अपने मोबाइल से रीडिंग लेगा और मोबाइल के आइएमआइ नंबर के आधार पर ही उसे प्रति रीडिंग 4 रुपए 25 पैसे के मान से भुगतान होगा। बिजली बिल वितरण में उपभोक्ता को बिल देकर टच स्क्रीन मोबाइल पर हस्ताक्षर के बाद ही प्रति बिजली बिल डेढ़ रुपये की दर पर भुगतान होगा। नई व्यवस्था से बिना मीटर रीडिंग के रीडर को राशि नहीं मिलेगी। इससे उपभोक्ता को उपयोग अनुसार ही बिल मिलेगा। मनमाने बिजली बिल को लेकर शासकीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। फिलहाल कटनी जिले में इसे पायलट प्रोजेक्ट में लिया गया है। आगे छिंदवाड़ा समेत 21 जिलों में इसे लागू किया जाएगा।
….
सरल बिल योजना के 847 प्रमाणपत्र वितरित
मुख्यमंत्री समाधान और सरल बिजली बिल योजना के अंतर्गत स्थानीय पुराना पावर हाउस वितरण केंद्र में क्षेत्रीय विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह द्वारा लाभांवित 847 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इन योजनाओं में अभी तक 11 हजार 12 उपभोक्ताओं को शामिल किया जा चुका है । कार्यक्रम में नगर निगम महापौर कांता सदारंग व अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिगलानी,कार्यपालन अभियंता शहर संभाग योगेश उइके आदि उपस्थित हुए। क्षेत्रीय विधायक ने कार्यक्रम में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए टीन शेड निर्माण कार्य के लिए एक लाख और वाटर फिल्टर व बैठक व्यवस्था के लिए 50 हजार रुपए की राशि विधायक निधि से विद्युत विभाग को देने की घोषणा की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो