मसलन नई दरों में 51 से 150 यूनिट तक के लिए प्रति यूनिट 5.17 रुपए देने होगे और फिक्स चार्ज 121 रुपए होगा जबकि पूर्व में 51 से 150 यूनिट तक 5.05 रुपए दर और फिक्स चार्ज 98 रुपए प्रति के नेक्शन था10 से 150/- यूनिट तक सब्सिडी लागू होने के कारण कम यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं को कोई खास फर्क तो नहीं पड़ेगा। परंतु 151 यूनिट से अधिक वाले उपभोक्ताओं को 51, 74 और 123 रुपए तक अधिक देना पड़ेगा।
रेट बढ़े परंतु सब्सिडी भी बढ़ी
नई दरों के चलते 100 यूनिट तक की खपत होने पर 639 रुपए 300 यूनिट 244 बिजली बिल होगा। जिसमें सरकार द्वारा 539 रुपए सब्सिडी देने के कारण बिल 100 रुपार तक ही रहेगा। तक आत था। जिसमें जबकि पूर्व में यह बिल 539 रुपए तक आता था। जिसमें सरकार 439 रुपए की सब्सिडी देती है। सरकार द्वारा 150 यूनिट तक सब्सिडी बढ़ाने के कारण कम खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अधिक असर नहीं पड़ेगा।
खुशियाल शिववंशी, कार्यपालन अभियंत शहर संभाग का कहना है कि अगले माह से टैरिफ तो बढ़ चुका है, लेकिन सो यूनिट तक खपत करने वालों को कोई असर नहीं पड़ेगा। जबकि 150 यूनिट खपत वालों को मामूली 4-5 रुपए तक का अंतर आएगा।