कम्पनी को होगा फायदा
मीटर रीडिंग लेते ही बिजली बिल जनरेट होने का फायदा बिजली कम्पनी को अधिक होगा। दरअसल, वर्तमान व्यवस्था में एक से लेकर 31 तारीख तक के बिजली की खपत का भुगतान करीब 20 दिनों के बाद मिलता है। तत्काल बिलिंग व्यवस्था से रीडिंग लेने की तारीख से अधिकतम दस दिनों के अंदर बिल राशि जमा करनी होगी।
चंदनगांव डीसी अंतर्गत मोबाइल पर बिल
बिजली कम्पनी द्वारा शहर संभाग अंतर्गत दो पावर हाउस एवं चंदनगांव दोनों वितरण केंद्रों के अंतर्गत 67,000 उपभोक्ताओं को अपै्रल से पेपरलेस बिल दिया जाना था, लेकिन 21,000 उपभोक्ताओं को ही मोबाइल पर बिल मिला। शेष उपभोक्ताओं को मैनुअल कागज पर ही बिल भेजा गया। खुशियाल शिववंशी ने बताया कि पेपरलेस बिल वितरण को पूरे डिविजन में करने की जगह इस बार प्रयोग के तौर पर सिर्फ चंदनगांव डीसी में शुरू किया गया। अगले माह पूरे डिविजन केंद्र में किया जाएगा।