scriptElectricity Company: अधिकारियों का दावा झुठला रही हकीकत | Electricity Company: Reality is completely opposite to the authority | Patrika News

Electricity Company: अधिकारियों का दावा झुठला रही हकीकत

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 13, 2019 11:23:13 am

Submitted by:

prabha shankar

Electricity Company: छिंदवाड़ा में बिजली संतुष्टता का दावा अधिक, फिर भी गांवों में ट्रिपिंग की समस्या बरकरार,पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की हेल्पलाइन का आया सर्वे, ग्रामीण उपभोक्ता झुठला रहे दावा

electricity.jpg

electricity

छिंदवाड़ा/ पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की नजर में छिंदवाड़ा में दी जा रही बिजली आपूर्ति में उपभोक्ताओं की संतुष्टता का प्रतिशत सबसे अधिक है। ग्रामीण इलाकों में इस दावों को टटोला जाए तो स्थिति ठीक विपरीत मिल रही है। गांवों में बिजली की बार-बार गुल होने (ट्रिपिंग) की समस्या बरकरार है। जिस पर कम्पनी के ध्यान दिए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

वितरण कम्पनी द्वारा बिजली सम्बंधी शिकायतों के लिए 1912 नम्बर की हेल्पलाइन बनाई गई है। इसमें उपभोक्ताओं की शिकायत सुनी जाती है और उसका निराकरण कर फीडबैक भी लिया जाता है। इस हेल्पलाइन द्वारा कम्पनी के अधीन आने वाले जबलपुर संभाग के 21 विद्युत वितरण सर्किल के 17668 उपभोक्ताओं से फोन कर सर्वेक्षण किया गया। इनमें 16276 उपभोक्ता संतुष्ट पाए गए। इसका कुल प्रतिशत 92.12 रहा। इनमें छिंदवाड़ा के 741 उपभोक्ताओं पर किए गए सर्वेक्षण में संतुष्टता का प्रतिशत 96 प्रतिशत से अधिक रहा। यह कम्पनी क्षेत्र में सर्वाधिक बताया गया है।

हेल्पलाइन के सर्वेक्षण में आए संतुष्टता प्रतिशत

सर्किलउपभोक्ता सर्वेक्षण संतुष्टअसंतुष्ट संतुष्टि प्रतिशत
छिंदवाड़ा 741 716 25 96.63
जबलपुर सिटी 3407 3187 220 93.54
जबलपुर ग्रामीण 514 468 46 91.05
सिवनी 625 581 44 92.96
बालाघाट 428 353 75 82.48
नरसिंहपुर 183 173 10 94.54
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो