scriptइस बैंक में हुआ 50 लाख का गबन, घोटाले के तरीके से सभी हैरान | embezzlement cases in chhindwara cooperative central bank | Patrika News

इस बैंक में हुआ 50 लाख का गबन, घोटाले के तरीके से सभी हैरान

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 04, 2021 10:16:13 am

Submitted by:

Manish Gite

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की कृषि शाखा में और उन्चास लाख छयासी हजार दो सौ तीन रुपए सडसठ पैसे का गबन…।

bank.jpg

 

छिंदवाड़ा. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की कृषि शाखा में करीब 50 लाख रुपए का गबन और सामने आया है। जांच दल ने बुधवार को गबन से जुड़े दस्तावेज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपे और सात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उइके को 49 लाख 86 हजार 203 रुपए 67 पैसे के गबन से जुड़े सभी दस्तावेज सौंपे जा चुके हैं। दस्तावेजों में गबन करने वाले चंदनगांव वर्धमान सिटी निवासी कृष्ण कुमार साहू (30) कम्प्यूटर ऑपरेटर, संदीप सूर्यवंशी निलम्बित शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कृषि शाखा निवासी छोटा तालाब दुर्गा चौक के पास छिंदवाड़ा, फूलसिंह चौरे (62) निलम्बित सेवानिवृत्त प्रभारी शाखा प्रबंधक, निवासी कोआपरेटिव बैंक कॉलोनी, आर.पी. खलोटे (50) सहायक समिति सेवक, कृषि शाखा छिंदवाड़ा, नारायण प्रसाद यादव (64) सेवानिवृत्त प्रभारी लिपिक कृषि शाखा छिंदवाड़ा, निवासी बैल बाजार उमरानाला, विपिन पटेल (29) प्रभारी लिपिक कृषि शाखा छिंदवाड़ा निवासी कोआपरेटिव बैंक कॉलोनी लालबाग छिंदवाड़ा एवं जितेन्द्र जैन (52) सहायक समिति सेवक कृषि शाखा छिंदवाड़ा निवासी गांधी चौक गुलाबरा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।

 

संदीप सूर्यवंशी निलम्बित शाखा प्रबंधक एवं फूलसिंह चौरे (62) निलम्बित सेवानिवृत्त प्रभारी शाखा प्रबंधक पर आरोप है कि उन्होंने बैंक से होने वाले हर दिन के लेनदेन की जांच नहीं की जिसका फायदा ऑपरेटर कृष्ण कुमार साहू ने उठाया और अपरिचालित खाता में खाताधारकों की जानकारी के बगैर एनइएफटी के माध्यम से राशि का ट्रांसफर कर बैंक और समितियों को लाखों रुपए की चपत लगाई है। इसके पहले कृष्ण कुमार साहू एवं संदीप सूर्यवंशी के खिलाफ 1 करोड़ 44 लाख 13 हजार 72 रुपए के गबन का प्रकरण दर्ज होने के बाद उनकी सम्पत्ति को अटैच कर कुर्क करने के लिए सम्पत्ति पर बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।

 

 

 

यह था गबन करने का तरीका

आरोपी कृष्ण कुमार साहू ने 30 मार्च 2018 को सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुण्डालीकला के खाता क्रमांक 153005008355 से राशि 11, 98,000 हजार रुपए नामे कर कृषि शाखा छिंदवाड़ा में बचत खाता क्रमांक 153001096947 में जिसका खाताधारक फग्गो गोंड घाटपरासिया है, जो अपरिचालित खाता था उसमें जमा कर दिया। फग्गो गोंड की अनुमति के बगैर उसके बचत खाता 153001096947 से 13 अप्रैल 2018 को 3 लाख 10 हजार रुपए ऋषि के इलाहबाद बैंक के खाता 50029064131 में एनइएफटी कर दी। इसी तरह गोलमाल करने के लिए आरोपी ने कुल 12 बैंक खातों का इस्तेमाल किया है उनमें ऋषि का इलाहबाद बैंक स्थित खाता, विमला का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का खाता 3321635072, रामाधार का ग्रामीण बैंक का खाता क्रमांक 2000371030016448, धनेवश्वर मोतीराम का सारस्वत सहकारी बैंक खाता क्रमांक 068500100001035, किरण साहू का ग्रामीण बैंक खाता 2000311030018297, रामाधार का आइडीबीआइ बैंक खाता 0711104000012528, विष्णु साहू आन्ध्रा बैंक खाता 275210100020001, संदीप का सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया खाता 3366518174, रामाधार का पंजाब नेशनल बैंक खाता 83000100216320, रामाधार आइसीआइसीआइ बैंक खाता क्रमांक 725801000013, सुरेन्द्र आइसीआइसीआइ बैंक खाता 051101001828 एवं रामाधार के सिंडीकेट बैंक के खाता 77432210006142 का इस्तेमाल गबन के लिए किया है। पुलिस अपने स्तर पर बैंकों से सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है इसके अलावा बैंक को भी सीसीटीवी फुटेज जुटाकर पुलिस को सौंपने है। आने वाले दिनों में बैंक एक स्पेशल ऑडिट करा सकता है जिसके माध्यम से गबन की पूरी रकम की जानकारी मिल जाएगी।

 

जांच रिपोर्ट सौंपी है

गबन की दूसरी जांच रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपकर सात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है। कृष्ण कुमार साहू और संदीप सूर्यवंशी की सम्पत्ति को अटैच किया जा चुका है। कृष्ण कुमार साहू की सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए सम्पत्ति पर बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं।

-अभय कुमार जैन, सहायक प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, छिंदवाड़ा

गबन करने वाले जल्द होंगे बेनकाब

समितियों के खातों से रुपए निकालकर एनइएफटी के जरिए कुछ विशेष लोगों को राशि पहुंचा दी गई, जिससे प्रथमदृष्टया यह प्रतित होता है कि कोई व्यक्ति सम्बंधित खाता धारकों को पैसा पहुंचा रहा था, जिससे दोनों के आर्थिकहित प्रभावित होता है जिससे ही यह पूरा का पूरा प्रकरण आर्थिक घोटाले का पर्याय है। जांच कमेटी ने दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं, जल्द ही गबन करने वाले बेनकाब हो जाएंगे।

-पीयूष शर्मा, अधिकृत अधिवक्ता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, छिंदवाड़ा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ye244
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो