छिंदवाड़ा

ट्रेनिंग देकर दिव्यांगों को बनाया सशक्त

दिव्यांगों ने खेल प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

छिंदवाड़ाJan 14, 2019 / 05:51 pm

sunil lakhera

ट्रेनिंग देकर दिव्यांगों को बनाया सशक्त

छिंदवाड़ा. पुलिस लाइन ग्राउंड पर सात से 23 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शिविर में रविवार को दिव्यांग भी शामिल हुए। उन्हें भारतीय वायुसेना में पदस्थ अंशुल पहाड़े एवं सहयोगी प्रवीण मराठा, महेन्द्र जाखोटिया एवं डॉ. राजकुमार ने अन्य युवक एवं युवतियों के साथ ही ट्रेनिंग देकर सशक्त किया गया। शिक्षक संतोष साहू और अशोक साहू, योगेश पवार एवं महेन्द्र साहू ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरणादायिक उद्बोधन दिया। आयोजकों की ओर से प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रोटीन आहार की व्यवस्था
की गई थी।
वहीं ब्रेल लिपि के जनक लुईस ब्रेल की जयंती पर रविवार को समर्थ दृष्टिबाधित मित्र मंडल छिंदवाड़ा तथा भारत माता दिव्यांग बालिका छात्रावास के संयुक्त तत्वावधान में गल्र्स कॉलेज में समारोह का आयोजित किया गया। समारोह में छिंदवाड़ा तथा सिवनी जिले के दिव्यांग शामिल हुए।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया। स्पर्धा में ब्रेल लिपि पठन, लेखन, गायन, नृत्य आदि के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। समारोह के तहत आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर बड़ी संख्या में दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समारोह की शुरुआत निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने दीप प्रज्ज्वलन कर की थी। विशिष्ट अतिथियों में प्राचार्य पीआर चंदेलकर, विजय झांझरी, माधवी चौरसिया, प्रो. अनिता शर्मा आदि मौजूद थे। सफलता के लिए सोनी सखी गु्रप, राहुल अग्रवाल, मानसिंह यादव, राजेंद्र कैथवास, प्रवीण बोरीकर समेत अन्य ने प्रयास किया तथा मंच
संचालन कमलेश साहू व किरण सोनी ने किया।

Home / Chhindwara / ट्रेनिंग देकर दिव्यांगों को बनाया सशक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.