छिंदवाड़ा

Photo Gallery: यहां हटे अमिक्रमण तो कोई बात है

7 Photos
Published: March 07, 2024 12:14:17 pm
1/7

छिंदवाड़ा। शहर के सबसे धनाड्य इलाके गोलगंज में अतिक्रमण हटाने का इंतजार पूरा शहर बेसब्री से कर रहा है। नगर निगम और प्रशासन ने इस क्षेत्र का नाम आते ही अचानक अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद कर दिया है। इसकी चर्चा हर गली-चौराहों में की जा रही है।

2/7

पिछले एक माह से शहर में अब तक जेल तिराहा से पोला ग्राउण्ड, एमएलबी स्कूल से जनपद पंचायत, पालिका मार्केट, ईएलसी, शनिचरा बाजार समेत अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाए गए हैं।

3/7

नजूल विभाग के चार निरीक्षकों ने गोलगंज से लेकर छोटा बाजार तक सडक़ों की लम्बाई-चौड़ाई नापी। इस दौरान कहीं 15 फीट तो कहीं उससे कम माप पाया गया।

4/7

राजस्व निरीक्षकों ने सभी दुकान व घरों के सामने कब्जा किए गए स्थान के चिह्न लगाए और उनसे स्वयं कब्जे हटाने की समझाइश दी।

5/7

प्रशासन की ओर से अब तक अतिक्रमण हटाओ अभियान में जितने कब्जे हटाए गए, उनमें गुमठी, हाथ ठेले और फुटपाथी दुकानदार हटाए गए। ये छोटी आय वर्ग के लोग हैं।

6/7

छोटी बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने हाल ही में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पहले गोलगंज का अतिक्रमण हटाया जाए।

7/7

प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी पुलिस बल के महाशिवरात्रि मेले में लग जाने के कारण स्थगित किया गया है। उनके लौटने पर पुन: इस मुहिम को शुरू किया जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.