scriptव्यापारी के बयान दर्ज | Enter merchant's statement | Patrika News

व्यापारी के बयान दर्ज

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 29, 2019 05:04:59 pm

बुधवार को बड़चिचोली के पास नेशनल हाइवे पर पकड़ाएं चांदी के आभूषण मामले में गुरूवार को वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों ने व्यापारी अमित मारोठी के बयान दर्ज किए।

Enter merchant's statement

Enter merchant’s statement

पंढुर्ना. बुधवार को बड़चिचोली के पास नेशनल हाइवे पर पकड़ाएं चांदी के आभूषण मामले में गुरूवार को वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों ने व्यापारी अमित मारोठी के बयान दर्ज किए।
एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर के राज्य कर अधिकारी डॉ. आलोक मिश्रा उनके सहायक योगीराज ईड़पाचे, नितिन तिवारी ने आधे दिन तक इस मामले में अपनी कार्यवाही की। अधिकारियों ने बताया कि बयानों में अमित मारोठी ने संबंधित चांदी के आभूषणों से संबंधित बिल प्रस्तुत किया है। फिर भी जब्त की गई चांदी को अभी सुपुर्द न कर के जबलपुर में विस्तृत जांच के लिए व्यापारी को बुलाया जाएगा। उच्च अधिकारी इस मामले में निर्णय देंगे। गौरतलब है कि बुधवार को एसएसटी की टीम ने नागपुर से बैतुल जाते वक्त 53.930 किग्रा चांदी के आभूषण जब्त किए थे जिनकी कीमत 18 लाख 87 हजार रुपए बताई गई थी। गुरुवार को व्यापारी अमित मारोठी सब कुछ सही होने का हवाला देकर चांदी के आभूषणें की सुपुर्दगी की मांग की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो