script

ऑनलाइन के काम में लापरवाही पर यह आइएएस अधिकारी खफा, दी सख्त चेतावनी

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 14, 2019 12:30:00 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

कछुआ गति से चल रही आरसीएच पोर्टल पर एंट्री

kamalnath government

online application process,online application process,

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिशन संचालक ने दिए निर्देश
छिंदवाड़ा. स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी के लिए आरसीएच पोर्टल पर अपडेशन किया जाता है, लेकिन इसमें विभागीय अमला रुचि नहीं ले रहा है। इसके चलते शासन को उचित जानकारी नहीं मिल पा रही है। मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने मंगलवार की वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के माध्यम से समीक्षा में उक्त लापरवाही पाई है। मामले में मिशन संचालक भारद्वाज ने एएनसी प्रकरणों को पोर्टल पर शतप्रतिशत एंट्री के लिए 15 सितम्बर 2019 तक का समय तय किया है तथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। मिली जानकारी के अनुसार मातृ-शिशु जन्म-मृत्यु दर की समीक्षा के लिए अनमोल टेब पर एएनसी पंजीयन किया जाना है, लेकिन जिम्मेदार इसमें लापरवाही बरते रहे हैं। प्रदेश में 18 प्रतिशत पंजीयन पर सबसे फिसड्डी उज्जैन संभाग तथा 80 फीसदी से भी अधिक एंट्री पर सागर संभाग को सबसे अच्छा संभाग बताया गया है। हालांकि जबलपुर संभाग में छिंदवाड़ा जिले का 42 प्रतिशत कार्य होने पर स्थिति सामान्य बताई गई है। इस वीसी में डीएचओ डॉ. शरद बंसोड़, डीपीएम, डीसीएम मनोज राय, जीतेंद्र यदुवंशी, जिला लेखापाल सहित अन्य मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो