scriptतालीमी मुकाबले में बच्चे भी पीछे नहीं | Even children are not behind in the training competition | Patrika News

तालीमी मुकाबले में बच्चे भी पीछे नहीं

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 20, 2021 12:29:06 pm

Submitted by:

Rahul sharma

ईद मिलादुन्नबी क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मदरसों के बच्चों का तालीमी मुकाबला जामा मस्जिद जुन्नारदेव में आयोजित किया गया। बच्चों ने नात शरीफ ,तकरीर तिलावते कुरान की प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतिभागियों को जामा मस्जिद कमेटी ने पुरस्कार बांटे।

talim1.jpg

Even children are not behind in the training competition

छिन्दवाड़ा/ जुन्नारदेव . ईद मिलादुन्नबी क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मदरसों के बच्चों का तालीमी मुकाबला जामा मस्जिद जुन्नारदेव में आयोजित किया गया। बच्चों ने नात शरीफ ,तकरीर तिलावते कुरान की प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतिभागियों को जामा मस्जिद कमेटी ने पुरस्कार बांटे। संचालन मौलाना अनवर खान ,नवीद सिद्धकी एवं आबी कुरैशी ने किया। निर्णायक हजरत गुल अब्दुल गफ्फार खान ,हमीद मास्टर लतीफ ,फारूकी मास्टर ,अकील कुरैशी ,जी एस खान,आर के बैग मोहम्मद ताहिर थे। कार्यक्रम में लतीफ फारुकी ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद का जीवन मानव समाज के लिए पथ प्रदर्शक है। इस अवसर पर ज्यारत खान, अमानुल्लाह बेग, मोहम्मद शाहिद खान ,अरशद खान, सद्दाम खान महबूब लाला उपस्थित थे। आभार मोहम्मद रियाज गौशी ने जताया। मस्जिद गरीब नवाज जुन्नारदेव में भी मिलाद शरीफ व नात शरीफ पढी गई । मौलाना गुफ रान रजा ने तकरीर की। इस दौरान सदर जाफर अली ,कादर खान ,रियाजुद्दीन सिद्दीकी ,समीर लाला ,नाजिल पठान मौजूद रहे । क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे ,तहसीलदार रेखा देशमुख ,एसडीओपी एसके सिंह ,थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो