scriptExcise constable's wife and daughter died in Chhindwara | युवा पत्नी और बेटी की मौत, पूरे परिवार को जहर ​देकर आरक्षक हो गया फरार | Patrika News

युवा पत्नी और बेटी की मौत, पूरे परिवार को जहर ​देकर आरक्षक हो गया फरार

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 10, 2023 09:40:41 am

Submitted by:

deepak deewan

युवा पत्नी और मासूम बेटी की मौत हो गई. इधर पति फरार हो गया है जिसे पुलिस तलाश करने में जुट गई है.

chind.png
युवा पत्नी और मासूम बेटी की मौत

छिंदवाड़ा. जीवन अमूल्य है पर लोग इसका मोल नहीं समझ रहे. जरा—जरा सी बात पर विवाद हो रहे हैं और लोग मौत को गले लगा रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा शहर में भी हुआ. यहां एक परिवार में दंपत्तियों में कुछ तकरार हुई. विवाद में पूरे परिवार ने जहर पीकर इहलीला समाप्त करने की कोशिश की. युवा पत्नी और मासूम बेटी की तो मौत भी हो गई. इधर पति फरार हो गया है जिसे पुलिस तलाश करने में जुट गई है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.