छिंदवाड़ाPublished: Jan 10, 2023 09:40:41 am
deepak deewan
युवा पत्नी और मासूम बेटी की मौत हो गई. इधर पति फरार हो गया है जिसे पुलिस तलाश करने में जुट गई है.
छिंदवाड़ा. जीवन अमूल्य है पर लोग इसका मोल नहीं समझ रहे. जरा—जरा सी बात पर विवाद हो रहे हैं और लोग मौत को गले लगा रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा शहर में भी हुआ. यहां एक परिवार में दंपत्तियों में कुछ तकरार हुई. विवाद में पूरे परिवार ने जहर पीकर इहलीला समाप्त करने की कोशिश की. युवा पत्नी और मासूम बेटी की तो मौत भी हो गई. इधर पति फरार हो गया है जिसे पुलिस तलाश करने में जुट गई है.