छिंदवाड़ा

स्वच्छता के साथ आजीविका को बढ़ाने के गुर बताए

नगर पालिक निगम की पहल

छिंदवाड़ाJan 07, 2019 / 12:04 pm

Rajendra Sharma

Explain tricks to increase livelihood with hygiene

छिंदवाड़ा . नगर निगम ने शहर को स्वच्छ भारत मिशन में उच्चतम स्थान दिलाने के लिए निगम में संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पथ पर विक्रय करने वालों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की।
आयुक्त इच्छित गढ़पाले के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में पथ विक्रेताओं को उनके अधिकार, कर्तव्य, विशिष्ट निधि कानून खाद्य पदार्थों के रख-रखाव, स्वास्थ्य व स्वच्छता, क्षमता संवर्धन, वित्तीय साक्षरता विषय पर समाज कल्याण सेवा परिषद छिंदवाड़ा ने प्रशिक्षण दिया। पथ पर विक्रय करने वाले महिला/पुरुष 50 प्रक्षिणार्थी सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अलग-अलग विषय विशेषज्ञों ने व्याखान दिए। इसी कड़ी में सेंट्रल बैंक प्रबंधक संजय कपूर ने प्रशिणाथियों को स्वच्छ मानसिकता से स्वस्थ विचार धारा के साथ आजीविका को बढ़ाने के बैंक किस प्रकार से सहायता कर सकता है, इसके बारे में बताया गया। कार्यशाला में शासन से संचालित कल्याणकारी योजनाओं को भी सहायक आयुक्त आरएस बाथम ने बताया। उपस्थित जनों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में उच्चतम स्थान कैसे लाया जा सकता है, इस संबंध में गुर सिखाते हुए शपथ दिलाई गई। एडवोकेट सुजीत सिंह ने पथ विक्रताओं को कानून संबंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही उपस्थित प्रशिणाथियों को होम कम्पोस्टिंग निरंतर तैयार कर घरेलू कचरे को खाद के रूप में निर्माण करने की सलाह दी गई। कार्यशाला में सिटी मिशन मैनेजर उमेश पयासी, डॉ. सेवंती पटेल, संजय पाठक, राजेश लिल्हारे, संस्था संयोजक नीलम जंघेला, शैलेंद्र वर्मा, आशीष कटकवार, अरविंद कुशवाहा, मालती यादव, स्वाति सोनी, मीना चौरसिया व अन्य उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / स्वच्छता के साथ आजीविका को बढ़ाने के गुर बताए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.