आज से डांस प्रशिक्षण
पत्रिका स्थापना दिवस पर चार दिवसीय डांस प्रशिक्षण शिविर, कराते प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित हो रहा है। इसमें 4 से 7 अप्रैल तक एडीशन डांस एकेडमी, मोहबे आर्केट में निशुल्क डांस प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में बच्चे, महिलाएं एवं युवतियां शामिल हो सकती हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर-8269932870 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं ओलम्पिक स्टेडियम में 4 से 6 अप्रैल तक आत्मरक्षा के लिए महिलाओं एवं युवतियों को कराते प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए मो-9300894002 पर संपर्क किया जा सकता है।
पत्रिका स्थापना दिवस पर चार दिवसीय डांस प्रशिक्षण शिविर, कराते प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित हो रहा है। इसमें 4 से 7 अप्रैल तक एडीशन डांस एकेडमी, मोहबे आर्केट में निशुल्क डांस प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में बच्चे, महिलाएं एवं युवतियां शामिल हो सकती हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर-8269932870 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं ओलम्पिक स्टेडियम में 4 से 6 अप्रैल तक आत्मरक्षा के लिए महिलाओं एवं युवतियों को कराते प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए मो-9300894002 पर संपर्क किया जा सकता है।