scriptFacility : अब पंचायत स्तर पर मिलेंगी जाति व निवासी प्रमाण-पत्र समेत खसरा-खतौनी, नक्शा जैसी सुविधाएं | Facility :Now caste and residence certificate will be made at panchayt | Patrika News

Facility : अब पंचायत स्तर पर मिलेंगी जाति व निवासी प्रमाण-पत्र समेत खसरा-खतौनी, नक्शा जैसी सुविधाएं

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 17, 2019 12:32:17 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

इंदिरा जयंती पर छिंदवाड़ा जिले में प्रारंभ होंगे 125 महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र

 certificate in education department

मार्च 2019 से लेकर अभी तक 31 फर्जी शिक्षक हो चुके है बर्खास्त

छिंदवाड़ा/ मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर छिंदवाड़ा जिले में भी 125 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोले जाएंगे। इन सेवा केंद्रों में नागरिकों को जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, खसरा-खतौनी, नक्शा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ये केंद्र पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती 19 नवम्बर को प्रदेश की पांच हजार ग्राम पंचायतों में एक साथ प्रारम्भ किए जाएंगे।
पंचायत सखी की होगी नियुक्ति

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने बताया कि इन केंद्रों के संचालन में महिलाओं की सहभागिता दर्ज कराने के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायत सखी को विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर नियुक्त किया जाएगा। इन्हें समय-समय पर जिला पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण और निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा। सामान्यता महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्रों की स्थापना ग्राम पंचायत भवन में की जाएगी।
अब दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी

जाफर ने बताया कि अभी ग्रामवासियों को सौ किलोमीटर तक की दूरी तय कर लोक सेवा केंद्रों में आवेदन जमा करने होते हैं। महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोलने से ग्राम वासियों को यह दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी बल्कि इनके आवेदन ग्राम पंचायत स्तर पर जमा हो जाएंगे। इन केंद्रों में जल्द ही केंद्र, प्रदेश सरकार की योजनाओं के अलावा आम जनता को बैंक की सुविधा, मोबाइल रिचार्ज की सुविधा, रेल टिकट की सुविधा जैसी अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्रों के सुचारू संचालन के लिए प्रदेश स्तर से जनपद स्तर तक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो