scriptतत्काल ऑपरेशन की दी सुविधा | Facility of instant operation | Patrika News

तत्काल ऑपरेशन की दी सुविधा

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 20, 2019 05:02:10 pm

Submitted by:

sunil lakhera

निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर में ६७० लोगों की हुई जांच

Facility of instant operation

तत्काल ऑपरेशन की दी सुविधा

छिंदवाड़ा. क्षत्रिय लोणारी कुनबी युवा संगठन द्वारा मंगलवार को सामुदायिक भवन चंदनगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी संस्था हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी, लायंस क्लब ग्रेटर छिंदवाड़ा, इंडियन डेंटल एसोसिएशन सहित अन्य संस्था के सहयोग से निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ५२० सामान्य एवं निशक्त बच्चों की आंख और दांत की जांच की गई।
वहीं मोतियाबिंद जांच में १५० लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें २७ मरीजों को चिह्नित किया गया, जिसमें से १२ मरीजों को तत्काल लॉयन्स क्लब नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. योगेश पाल सिंह, डॉ. नितिन श्रीवास्तव, डॉ. निलेश घई, लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया से इमरान बेग, नजमा खान, नेहा उइके ने निशुल्क सेवा दी। कार्यक्रम में युवा कुन्बी समाज ने समाजसेवी कार्य के लिए संकल्प सोसायटी के वरिष्ठ मार्गदर्शक सुभाष शुक्ला, अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा, सचिव मनीष तिवारी, नंदू निर्मलकर, शैलेंद्र पटेल, देवी सिंह चौरे, आईडीए के पदाधिकारी डॉ. योगेश, डॉ. नितिन, लायन्स क्लब ग्रेटर छिंदवाड़ा अध्यक्ष अजय पॉलीवाल सहित अन्य गणमान्य को सम्मानित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो