scriptFaith rises on Kartik Purnima, lamp is donated in Sarpa river | कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी आस्था, सर्पा नदी में किया दीपदान | Patrika News

कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी आस्था, सर्पा नदी में किया दीपदान

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 09, 2022 10:02:10 pm

Submitted by:

Rahul sharma

मोहगांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने अर्धनारीश्वर मंदिर के पास सर्पा नदी में दीप दान किया।देवस्थान ट्रस्ट कमेटी सौंसर की ओर से भागवताचार्य पंकज महाराज ने काला कीर्तन किया। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। दोपहर एक बजे नगर में पालकी दिंडी यात्रा निकाली गई। शाम 6 बजे काकड़ आरती और शाम 7 बजे हरिपाठ के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया।

deep_dan.jpg
Faith rises on Kartik Purnima, lamp is donated in Sarpa river
छिन्दवाड़ा/सौंसर. देवस्थान ट्रस्ट कमेटी सौंसर की ओर से त्रिपुरारी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को भागवताचार्य पंकज महाराज ने काला कीर्तन किया। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। दोपहर एक बजे नगर में पालकी दिंडी यात्रा निकाली गई। शाम 6 बजे काकड़ आरती और शाम 7 बजे हरिपाठ के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर में श्रीमूर्ति के दर्शनार्थ श्रद्धालु उमड पडे। चार नवंबर से शुरू हुए कार्तिक त्रिपुरारी पूर्णिमा महोत्सव के दौरान पूजा अर्चना, अभिषेक, हरिपाठ, हरिकीर्तन, घंटानाद पंचक्रोशी परिक्रमा व अन्य अनुष्ठान हुए। मोहगांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने अर्धनारीश्वर मंदिर के पास सर्पा नदी में दीप दान किया। विभिन्न संगठनों की ओर से सामूहिक दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष संदीप घाटोडे ने पहला दीप दान किया। पहल ग्रुप, राजस्थानी महिला मंडल, संगीता तिवारी, अर्चना साहू, सुनीता शुक्ला, प्राची माहेश्वरी, सावित्री चांडक, मीना करवा ,विद्या पालीवाल, सीमा पालीवाल, टीना गुरव, दिव्य शुक्ला, सोनीबाई नाडेकर सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने नदी में दीपदान किया। लिंगा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने कालीरात नदी में पवित्र स्नान किया। अलसुबह सर्दी होने के बावजूद मन में आस्था और चेहरे पर उल्लास लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की। दूरदराज से भी लोग पहुंचे। प्रबंधकारिणी समिति ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान सहित अन्य व्यवस्थाएं की। लोगों ने मंदिरों में दान कर पुण्य कमाया। साथ ही कालीरात धाम में सात दिवसीय मेले का भी आगाज हुआ। मेले में व्यापारियों के साथ ही खरीदारी करने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।पारडसिंगा में कार्तिक मास में पारडसिंगा में पन्नालाल बोरीकर के घर पूजा-अर्चना की गई। कुंती बोरीकर, जयश्री बोरीकर, उर्मिला ने पूजा-अर्चना की। जयशंकर बोरीकर ने बताया कार्तिक मास की पूजा से जीवन में जुड़ी कठिनाइयों का निराकरण होता है। बड़चिचोली ग्राम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सीताराम मंदिर से दिडी निकाली गई । मंदिर में काकड़ आरती भी की गई। महिलाओं ने घरों के सामने रंगोली सजाई । पालकी दिड़ी का स्वागत व पूजा की। ग्राम के सभी मंदिरों में काकड़ आरती व भजन गाए गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.