जलप्रदाय सप्लाई प्रभावित आकाशीय बिजली की घटना के बाद से भरतादेव फिल्टर प्लांट में देर रात तक बिजली गुल रही। निगम जलप्रदाय प्रभारी विवेक चौहान ने बताया कि विद्युत मंडल की लाइन फॉल्ट होने के कारण 13 जून को जलप्रदाय सप्लाई प्रभावित होगी। जहां-जहां बोरिंग से सप्लाई होती है वहां यथावत रहेगी ।