scriptसर्दी में भी धरने पर बैठे हैं किसान | Farmers are sitting on dharna even in winter | Patrika News

सर्दी में भी धरने पर बैठे हैं किसान

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 08, 2021 09:50:52 pm

Submitted by:

Rahul sharma

मोहगांव जलाशय पीडि़त किसान तेज सर्दी के बाद भी धरने पर डटे हुए हैं। पिछले दिनों किसानों से मिलने आए अधिकारी बातचीत के लिए बुलाने का आश्वासन देकर गए पर आज तक बुलाया नहीं गया। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अधीक्षक, एसडीएम व तहसीलदार २७ नवम्बर को धरना स्थल पर आए थे।

farmer.jpg

Farmers are sitting on dharna even in winter

छिन्दवाड़ा/मुंगनापार. मोहगांव जलाशय पीडि़त किसान तेज सर्दी के बाद भी धरने पर डटे हुए हैं। पिछले दिनों किसानों से मिलने आए अधिकारी बातचीत के लिए बुलाने का आश्वासन देकर गए पर आज तक बुलाया नहीं गया। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अधीक्षक, एसडीएम व तहसीलदार २७ नवम्बर को धरना स्थल पर आए थे। पीडि़त किसानों के साथ चर्चा की लेकिन आज तक कलेक्टर कार्यालय से किसानों के पास कोई संदेश नहीं आया। किसान भू अर्जन अधिनियम अनुसार अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। दूसरी ओर निर्माण एजेंसी अपने सामान समेट रही है। सोमवार रात को यहां से मशीन एवं डंपर ले जाए जा चुके हैं। किसानों का कहना है कि शासन-प्रशासन थोथे आश्वासन दे रहा है। दूसरी ओर इलाके के कई लोगों को उनके खिलाफ भडक़ाया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि सत्ता पक्ष की ओर से कुछ लोग आंदोलन के खिलाफ सक्रिय हो गए हैं। सोशल मीडिया एवं ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर आसपास के गांवों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है । प्रशासन को ज्ञापन दिया जा रहा है । जबकि पीडि़त किसान भू अर्जन अधिनियम 2013 के अनुसार 11 सूत्री मांगों को लेकर शांति पूर्वक धरना दे रहे हैं । अराजक तत्व पीडि़त किसानों को डरा- धमका रहे हैं। गलत प्रचार किए जाने से पीडि़त किसानों में आक्रोश है । उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मोहगांव थाना एवं पुलिस अधीक्षक से की है जलाशय क्षेत्र में 98 फीसदी पीडि़त किसान आदिवासी है । अराजक तत्वों ने किसानों को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो