छिंदवाड़ा

किसानों ने मांगा मुआवजा

चंदनगांव सहकारी में शुक्रवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल खराब हो कर नष्ट हो गई ।

छिंदवाड़ाFeb 17, 2019 / 06:04 pm

Sanjay Kumar Dandale

Farmers demand

अमरवाड़ा. ग्राम चंदनगांव सहकारी में शुक्रवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल खराब हो कर नष्ट हो गई । कृषक घनश्याम वर्मा, कमल सिंह, संतदास संतोष धरम वर्मा के साथ सैकड़ों किसानों ने पहुंचकर तहसीलदार रेखा देशमुख एवं एसडीएम मधुबंत राव धुर्वे को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि ग्रामवासी कृषि भूमि पर आश्रित हैं गरीब परिस्थिति के व्यक्ति हैं कृषि एवं मजदूरी कर अपना एवं परिवार का भरण पोषण करते हैं। क्षतिपूर्ति की मांग करने ग्रामवासी महिलाएं बिछिया बाई, सियाबाई, रुक्मिणी चंद्रभान, बसिया बाई, पार्वती वर्मा बालकराम, विकास वर्मा ने खेत में लगी फसल जो ओलावृष्टि से खराब हो कर नष्ट हो गई वह साथ लाकर एसडीएम अमरवाड़ा को दिखाया। अनुविभागीय अधिकारी धुर्वे के निर्देशन पर तहसीलदार ने ग्राम हल्का पटवारी के अलावा अन्य चार पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक की टीम बनाकर तत्काल सर्वे कर प्रतिवेदन लेने हेतु दल को चंदन गांव रवाना किया।
 

Home / Chhindwara / किसानों ने मांगा मुआवजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.