scriptगरज-चमक और बूंदाबांदी से बारिश की आहट, किसानों के चेहरे खिले | farmers face bloomed on rain | Patrika News

गरज-चमक और बूंदाबांदी से बारिश की आहट, किसानों के चेहरे खिले

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 24, 2019 11:45:09 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

आज-कल में जिले में प्रवेश कर सकता है मानसून

rain the face of the farmers bloomed

rain the face of the farmers bloomed

छिंदवाड़ा. मार्च के बाद से असहनीय गर्मी झेल रहे जिले के लोगों को अब आसमान से राहत बरसने की उम्मीद बंध रही है। रविवार दोपहर को अचानक बदले मौसम के बाद जिले के कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं छिटपुट बंूदाबांदी हुई। घने बादलों के कारण अच्छी बारिश के आसार नजर आ रहे थे। कहीं-कहीं पानी तेज बरसा भी लेकिन ज्यादा नहीं। यह जरूर हुआ कि ठंडी हवाओं ने वातावरण में नमी ला दी और तापमान चौबीस घंटों के दौरान डेढ डिग्री सेल्सियस उतर आया। जिले के मोहखेड़, बिछुआ में कुछ देर तेज बूंदाबांदी के समाचार मिले। शहर में खंड-खंड बारिश होती देखी गई। शहर का एक हिस्सा सूख रहा तो दूसरे में बूंदाबांदी हो रही थी। लगातार घने छाए बादलों के कारण मौसम ठंडा हो गया।
48 से 72 घंटे में मानसून की आमद

मौसम विभाग रविवार को बने मौसम से खुश है। शाम को गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी शहर में होती रही। हालांकि जन जीवन सामान्य चलता रहा। मौसम में ठंडक छाए रहने के कारण लोग बाहर घूमकर बदली फिजा का आनंद लेते रहे। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 48 से 72 घंटों के बीच मानसून जिले में प्रवेश कर सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो