छिंदवाड़ाPublished: Jul 06, 2023 09:08:54 pm
manohar soni
विस्थापन क्षेत्र की समस्याएं दूर करने तक देंगे धरना, कहा-प्रशासन ने की वादाखिलाफी
छिंदवाड़ा.सौंसर क्षेत्र के मोहगांव जलाशय के किसानों ने विस्थापन क्षेत्र की समस्याओं को हल न करने का आरोप प्रशासन पर लगाया और गुुरुवार शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में डेरा डाल दिया। जहां वे लगातार धरना आंदोलन करेंगे। उनके पुन धरने की सूचना से प्रशासन में हड़कम्प मचा रहा।
इससे पहले विस्थापित किसानों ने बीती 23-24 जून को कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया था। उस समय जिला पंचायत सीइओ पार्थ जैसवाल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विस्थापित स्थल पर टीम भेजने तथा समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया था। तब किसान घर वापस लौट गए थे। उसके बाद विभागीय टीम जलाशय विस्थापन स्थल भी गई थी। किसानों का आरोप है कि अभी तक विस्थापन स्थल की समस्याओं और उनके उठाए गए अवार्ड संबंधी मुद्दे मौजूद है। इससे उनका जीवन मुश्किल हो गया है।
किसान नेता गगन चौधरी समेत अन्य किसानों ने कहा कि जिला पंचायत सीइओ के दिए आश्वासन के बाद भी उनकी समस्याएं यथावत् है। इससे आक्रोशित किसानों के साथ उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने डेरा डाल लिया। अब वे अनिश्चितकालीन धरने के मूड में हैं। किसान अपने साथ खान-पान की सामग्री लेकर आए हैं।
.....
किसानों से चर्चा करने गए एडीएम और एसडीएम
कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में धरना पर बैठे किसानों से चर्चा करने एडीएम ओमप्रकाश सनोडिय़ा और एसडीएम अतुल सिंह पहुंचे। उन्होंने बातचीत में कहा कि दस दिन पहले प्रशासन के साथ बातचीत में अधिकारियों ने 15 दिन मेें समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया था। इसकी प्रगति में 75 किसानों का पेड़, पौधे का अतिरिक्त मुआवजा 2.40 करोड़ रुपए तैयार हो गया है। बिजली, पुलिया और रोड की व्यवस्थाएं की जा रही है। दूसरी समस्याएं भी हल करने प्र्रशासन प्रयासरत है। उसके बाद किसानों की फिर बैठक बुलाई जाएगी। अधिकारियों ने किसानों से बारिश को देखते हुए रैनबसेरा में रहने को भी कहा लेकिन वे रात तक अड़े रहे। प्रशासन की ओर से तहसीलदार और टीआई बातचीत करते रहे।