script

किसान अनुदान पर ट्रैक्टर समेत कई कृषि यंत्र खरीद सकेंगे, जानें प्रोसेस

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 21, 2019 12:42:05 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

करना होगा ऑनलाइन आवेदन

tractor

ट्रॉली गिरने से रोड अचानक अवरुद्ध हो गया।

छिंदवाड़ा. कृषि विभाग किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराता है। पात्रता के अनुसार ये यंत्र किसानों को दिए जाते हैं। जारी वित्तीय वर्ष में 24 जून से किसान विभागीय योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उप संचालक कृषि ने बताया कि राइस ट्रांसप्लांटर, रिज फरो प्लांटर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्क्लाइंड प्लेट एंड शेपर, सीडक़म फर्टिड्रिल, जीरो टिलेज सीडक़म फर्टिड्रिल, सीडड्रिल, रोटावेटर, रिवर्सिबल हाईड्रोलिक प्लाउ, हेप्पी सीडर आदि के लिए 24 जून को दोपहर 12 बजे से, ट्रैक्टर और पावर टिलर के लिए 25 जून को दोपहर 12 बजे से और राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन की दलहन, धान व गेहूं योजना के अंतर्गत स्प्रिंकलर सेट, पम्प सेट, पाइपलाइन सेट और रैनगन के लिए 27 जून को दोपहर 12 बजे से कृषकऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के ट्रैक्टर, पैडी ट्रांसप्लांटर, रिज फरो प्लांटर, रिवर्सिबल हाईड्रोलिक प्लाउ, पावर टिलर आदि पर अनुदान देय है तथा केवल आठ एचपी से अधिक के पावर टिलर पर टॉपअप अनुदान भी दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो