काले परिवार ने पिता के साथ मनाई खुशियां
परासिया. फादर्स डे पर लोगों ने अपने पिता का विशेष आदर-सत्कार किया। चांदामेटा के काले परिवार ने 96 वर्षीय पिता कमलाकर काले के साथ खुशियां मनाई। अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा— हम जो भी हैं, हममेें जो बेहतर है, सब आपकी बदौलत है। इसके लिए धन्यवाद। यह कहकर पिता के चरण स्पर्श किए व आशीष लिया। पिता को पुष्प गुच्छ और फल भेंट करते हुए कृतज्ञता जताई।
परासिया. फादर्स डे पर लोगों ने अपने पिता का विशेष आदर-सत्कार किया। चांदामेटा के काले परिवार ने 96 वर्षीय पिता कमलाकर काले के साथ खुशियां मनाई। अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा— हम जो भी हैं, हममेें जो बेहतर है, सब आपकी बदौलत है। इसके लिए धन्यवाद। यह कहकर पिता के चरण स्पर्श किए व आशीष लिया। पिता को पुष्प गुच्छ और फल भेंट करते हुए कृतज्ञता जताई।