scriptFestival 2023 | Festival: दिवाली पर मुश्किल भरा होगा ट्रेन का सफर, ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी | Patrika News

Festival: दिवाली पर मुश्किल भरा होगा ट्रेन का सफर, ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 08, 2023 11:05:54 am

Submitted by:

ashish mishra

वापस कार्यस्थल पर जाने में भी नहीं मिलेगी सीट

Railway: इस रंग में रंगकर छिंदवाड़ा पहुंची नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, प्रतिदिन सुविधा, यह है किराया
Railway: इस रंग में रंगकर छिंदवाड़ा पहुंची नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, प्रतिदिन सुविधा, यह है किराया
छिंदवाड़ा. हर वर्ष की तरह इस बार भी ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। पातालकोट एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस में नो रूम या फिर वेटिंग की लंबी कतार है। ऐसे में घर आने के लिए लोग बस या छोटे वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं, ताकि त्योहार पर वे समय पर घर पहुंच सकें।
वहीं कंफर्म टिकट वालों को भी डर सता रहा है कि भीड़ के बीच सफर न करना पड़े। सबसे अधिक वेटिंग इंदौर से छिंदवाड़ा एवं भोपाल से छिंदवाड़ा आने वालों की है। उल्लेखनीय है कि इस बार दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। अब केवल पांच दिन का समय है। बाहर काम कर रहे लोग अपनों के साथ त्योहार मनाने के लिए घर आने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनें अभी से फुल हो गई है। मंगलवार शाम 7 बजे तक की स्थिति में देखें तो पातालकोट एक्सप्रेस(14624) में भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए 8 एवं 9 नवंबर में स्लीपर श्रेणी में नो रूम, 10 नवंबर को स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 96 के ऊपर तक पहुंच गई थी। 11 नवंबर को भी स्लीपर श्रेणी में नो रूम है। हालांकि दिवाली के दिन 12 नवंबर को स्लीपर श्रेणी में 105 सीट उपलब्ध शो हो रही थी। इसके बाद इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में सीट अवलेबल है।
अन्य श्रेणियों में भी ऐसा ही हाल है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। वेटिंग सूची के देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि कंफर्म टिकट होने के बाद भी कई ट्रेनों में सफर करना सुविधाजनक नहीं होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.