धूमधाम से मनाया जा रहा झूलेलाल जन्मोत्सव
भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को संत शिरोमणि श्री लालदास सांई जी का सत्संग हुआ। 31 मार्च रात्रि 9 बजे महिलाओं एवं बाल गोपाल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं बच्चों की ग्रुप डांस स्पर्धा, श्री झूलेलाल भगवान की जीवनी पर आधारित नाटक, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। 1 अप्रैल को रात्रि 9 बजे अजमेर के प्रसिद्ध युवा कलाकार एवं गायक लवि भगत का कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात रात्रि 12 बजे केक काटकर आतिशबाजी कर झुलण सांई का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 2 अप्रैल को झुलण सांई का महामहोत्सव कार्यक्रम होगा। सुबह 7 बजे श्री झुलेलाल भगवान का दूध एवं जल अभिषेक, 8 बजे सुखमनी साहेब, आरती अरदास, नास्ता वितरण सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। इसके पश्चात समिति द्वारा रैली निकाली जाएगी। 1 बजे लंगर प्रसाद, 4 बजे श्री बहराणा साहेब की भव्य शोभायात्रा, रात्रि 8 बजे छोटा तालाब में ज्योत साहेब विसर्जन, रात्रि 8.30 बजे श्री झुलेलाल मंदिर में समापन होगा।
भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को संत शिरोमणि श्री लालदास सांई जी का सत्संग हुआ। 31 मार्च रात्रि 9 बजे महिलाओं एवं बाल गोपाल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं बच्चों की ग्रुप डांस स्पर्धा, श्री झूलेलाल भगवान की जीवनी पर आधारित नाटक, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। 1 अप्रैल को रात्रि 9 बजे अजमेर के प्रसिद्ध युवा कलाकार एवं गायक लवि भगत का कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात रात्रि 12 बजे केक काटकर आतिशबाजी कर झुलण सांई का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 2 अप्रैल को झुलण सांई का महामहोत्सव कार्यक्रम होगा। सुबह 7 बजे श्री झुलेलाल भगवान का दूध एवं जल अभिषेक, 8 बजे सुखमनी साहेब, आरती अरदास, नास्ता वितरण सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। इसके पश्चात समिति द्वारा रैली निकाली जाएगी। 1 बजे लंगर प्रसाद, 4 बजे श्री बहराणा साहेब की भव्य शोभायात्रा, रात्रि 8 बजे छोटा तालाब में ज्योत साहेब विसर्जन, रात्रि 8.30 बजे श्री झुलेलाल मंदिर में समापन होगा।