scriptजोरदार बारिश के बावजूद आपको हैरान कर देंगे ये आंकड़े | Figure of rain decreased | Patrika News
छिंदवाड़ा

जोरदार बारिश के बावजूद आपको हैरान कर देंगे ये आंकड़े

619 मिमी हुई है बारिश, पिछले साल हो गई थी 637 मिमी

छिंदवाड़ाAug 23, 2019 / 11:07 am

prabha shankar

 मौसम हुआ अनुकूल, औसत के करीब पहुंची बारिश

मौसम हुआ अनुकूल, औसत के करीब पहुंची बारिश

छिंदवाड़ा. तीन-चार दिन से जिले में बारिश कम हो रही है। गुरुवार को बारिश का जो आंकड़ा जारी हुआ है वह पिछले साल से फिर पीछे चला गया है।
गुरुवार तक जिले में 619 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। पिछले साल यह आंकड़ा 637 मिमी था। बुधवार गुरुवार के दरमियान तामिया, हर्रई में ही अच्छी बारिश हुई। तामिया में 25 मिमी तो हर्रई में 23 मिमी पानी बरसा। इन दो क्षेत्रों को छोडकऱ सभी तहसीलों में छिटपुट बूंदाबांदी ही देखी गई। गुरुवार की दोपहर को शहर में घने बादल मंडरा रहे थे और ऐसा लग रहा था कि तेज बारिश होगी लेकिन हल्की बूंदाबांदी ही देखी गई।
जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाडा में 524.2, मोहखेड में 613.9, तामिया में 822.3, अमरवाड़ा में 652.6, चौरई में 414.7, हर्रई में 755.3, सौंसर में 542, पांढुर्णा में 567.2, बिछुआ में 477.1, परासिया में 680.8, जुन्नारदेव में 851, चांद में 389.3 और उमरेठ में 761.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

बंगाल की खाड़ी में बने रहे विक्षोभ से उम्मीद

बंगाल की खाड़ी में बने रहे दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश के मध्य क्षेत्र में अगले दो तीन दिनों में बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ओर से बनने वाला कम दबाव का क्षेत्र प्रदेश में अच्छी बारिश करा सकता है। ऐसा होता है तो यह जल स्तर और फसलों के लिए बहुत अच्छा होगा। आंचलिक अनुसंधान केंद्र चंदनगांव में मौसम आधारित मौसम सूचना केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. वीके पराडकर ने बताया कि फिलहाल की स्थिति ठीक है, लेकिन अभी सामान्य बारिश से आंकड़ा दूर है ऐसे में पानी तो लगातार बरसना ही चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो