scriptनशे से आर्थिक नुकसान | Financial loss from drug addiction | Patrika News

नशे से आर्थिक नुकसान

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 15, 2020 04:45:49 pm

Submitted by:

sunil lakhera

आस-पड़ोस में युवा संसद आयोजित

नशे से आर्थिक नुकसान

नशे से आर्थिक नुकसान

उमरानाला. नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत संचालित नेवरहुड पार्लियामेंट कार्यक्रम अंतर्गत खंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ग्राम टेमनीखुर्द में किया गया जिसमें युवा नेतृत्व क्षमता विकास के लिए युवाओं को प्रेरणा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक केके उरमलिया ने युवाओं को सामुदायिक सहभागिता से जल-संरक्षण बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए इन विषयों पर विशेष ध्यान देने प्रेरित किया। सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सोनेवार ने बताया कि नशा हमारे लिए किस प्रकार नुकसानदायक है नशे से आर्थिक नुकसान के साथ- साथ शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है जिससे हम आने वाली पीढ़ी को गर्त में भेज रहे हैं जिसे रोकने के लिए पॉलिथीन के उपयोग को रोकना होगा। पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के थैलों के उपयोग पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए। रोशन सिंगनापुरे ने बच्चों की शिक्षा में नैतिक शिक्षा के समावेश पर विशेष जोर दिया। राजेश धारे ने बताया कि हमें पौधरोपण के साथ-साथ उनके सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। कार्यशाला में आस-पास के युवा मंडल तथा महिला सदस्यों के साथ ही ग्रामवासी शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो