scriptआदिवासी के मकान में लगी आग | Fire in tribal house | Patrika News
छिंदवाड़ा

आदिवासी के मकान में लगी आग

घर के चूल्हें में जल रही लकड़ी की आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया। दोपहर करीब 12 बजे घर से आग की लपटे उठती देख ग्रामीणों ने शोर शराब किया वहीं घर मालिक को इसकी सूचना दी।

छिंदवाड़ाFeb 16, 2020 / 05:08 pm

Sanjay Kumar Dandale

Fire in tribal house

Fire in tribal house

छिंदवाड़ा/खैरवानी/हनोतिया. विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत छाबड़ा निवासी सुनील पिता जोहरी नर्रे सुबह खाना बनाकर घर से मजदूरी के लिए निकल गया था। इस दौरान घर के चूल्हें में जल रही लकड़ी की आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया। दोपहर करीब 12 बजे घर से आग की लपटे उठती देख ग्रामीणों ने शोर शराब किया वहीं घर मालिक को इसकी सूचना दी।
आग इतनी भयानक रूप ले चुकी थी की उसे काबू करना मुश्किल था देखते ही देखते घर के साथ-साथ $गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया। आग से नगद सहित करीब 50 हजार रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। घर में कपड़ा, अनाज आदि था इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। आग लगने की जानकारी ग्रामीणों ने पटवारी और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को दी । जिसके बाद कुछ अधिकारी भी मौका स्थल पर पहुंचे। गरीब आदिवासी ने स्थानीय प्रशासन और विधायक सुनील उईके से आग में हुई नुकसानी का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो