scriptपहले कोरोना को विदाई फिर उठेगी बिटिया की डोली | First corona's farewell | Patrika News

पहले कोरोना को विदाई फिर उठेगी बिटिया की डोली

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 02, 2020 05:40:55 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

शादी दो अप्रैल यानी रामनवमी के शुभमुहूर्त पर होना निश्चित था

जामनगर में होम क्वारेन्टाटइन से 798 लोगों को किया मुक्त

जामनगर में होम क्वारेन्टाटइन से 798 लोगों को किया मुक्त

मोहखेड़ (छिंदवाड़ा)/ एक ओर जहां देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन किया गया है वहीं दूसरी ओर शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे मेें जिन परिवारों में शादी के कार्ड छपकर बंट चुके हैं। वह अब खुशियां न मनाकर शादी समारोह स्थगित कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि अब पहले कोरोना की विदाई, फिर उठेगी बिटिया की डोली।
दरअसल, जिले के मोहखेड़ तहसील के ग्राम मऊ निवासी सुभाष कामरे की बहन का विवाह बीसापुरकलां निवासी दिनकर चरपे के पुत्र कमलेश के साथ तय हो चुका था और शादी दो अप्रैल यानी रामनवमीं के शुभमुहूर्त पर होना निश्चित था। 
शादी की पूरी तैयारी हो गई थी कार्ड छपकर बंट चुके थे, बैंड-बाजा, लॉन, हलवाई सहित सभी बुक हो चुके थे, लेकिन दोनों परिवारों में आपस में बातचीत कर शादी समारोह को स्थगित कर दिया। दोनों परिवार का कहना है अब तो कोरोना की विदाई के बाद ही शादी होगी। ऐसा एक परिवार नहीं है। गांव के केशोराव आलोनकर की बिटिया और प्रहलाद पवार की बिटिया का विवाह भी दो अप्रैल को तय हुआ था और निमंत्रण पत्र बंट चुके थे किंतु लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिए हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो