script

जिलास्तरीय स्टेडिंग कमेटी की पहली बैठक आज, यह है खास बात

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 21, 2019 11:57:08 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

प्रेक्षक भट्ट की उपस्थिति में होगी चर्चा

Administration organized meetings

Administration organized meetings

छिंदवाड़ा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2019-20 की मतदाता सूची के सतत् पुनरीक्षण और निर्वाचन में पारदर्शिता व निष्पक्षता के लिए जिलास्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन किया है। कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को अध्यक्ष तथा अन्य अधिकारियों और राजनीतिक दलों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इस कमेटी की बैठक मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक जेसी भट्ट की उपस्थिति में 21 अगस्त को दोपहर तीन बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) डॉ.शर्मा ने बताया कि कमेटी में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिक निगम, अतिरिक्त कलेक्टर, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उप संचालक जनसंपर्क और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
लायजन अधिकारी के आदेश में आंशिक संशोधन

मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन की मतदाता सूची के पर्यवेक्षण के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी जेसी भट्ट को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक भट्ट का मोबाईल नंबर 9425188161 है तथा वे छिंदवाड़ा में 20 से 22 अगस्त तक भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस छिन्दवाड़ा में ठहरेंगे एवं मतदाता सूची के कार्यों के व्दितीय चरण का पर्यवेक्षण करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने प्रेक्षक की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए लायजन अधिकारी और सहयोगी कर्मचारियों की नियुक्ति की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) द्वारा जारी लायजन अधिकारी के नियुक्ति आदेश में आंशिक संशोधन नगर पालिक निगम के उपयंत्री अशोक पांडे के स्थान पर उपयंत्री दिवाकर चेडग़े को लायजन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो