scriptकन्हान के जंगल से पांच को पकड़ा | Five caught the forest | Patrika News

कन्हान के जंगल से पांच को पकड़ा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 20, 2019 05:34:05 pm

वनपरिक्षेत्र कन्हान सामान्य के अंतर्गत वनक्षेत्र में सागौन की अवैध कटाई कर परिवहन करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर सौंसर न्यायालय में पेश किया गया।

arrest

arrest

सौंसर . मुख्य वन संरक्षक छिंदवाड़ा केके गुरुवानी एवं मंडल अधिकारी दक्षिण छिंदवाड़ा आलोक पाठक के निर्देशन में दक्षिण छिंदवाड़ा वनमंडल अंतर्गत की जा रही रात्रि गश्ती के दौरान उपवनमंडल अधिकारी सौंसर एके महाले के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र कन्हान सामान्य के अंतर्गत वनक्षेत्र में सागौन की अवैध कटाई कर परिवहन करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर सौंसर न्यायालय में पेश किया गया।
गुरुवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी कोमल सिंह गौड़ वनक्षेत्रपाल स्थानीय कर्मचारियों के साथ रात्रि गश्ती पर निकले । गश्ती के दौरान करीब 1.30 बजे उटेकांटा वनक्षेत्र में ट्रैक्टर आते हुआ देख उसे रोका गया। ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर उसमें अवैध सागौन 39 नग लगभग 1.285 घन मीटर वनोपज पाई गई।
ट्रैक्टर सहित वनोपज को जब्त कर अपराधी राजेंद्र पिता सुरेश जैवार, तुषार पीता गंगाधर गुर्वे, राजू पिता चिरकुट कोडापे, किसना पिता रमेश कोडापे, अक्षय पिता धनराज गोलाईत सभी निवासी बेरडी को गिरफ्तार किया गया। राजवीर सिंह जाटव वनरक्षक उटेकांटा भाग एक बीट द्वारा वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इस कार्यवाही में उपवन क्षेत्रपाल सवरनी शंकरराव उपासे, वनपाल साहनवाड़ी संजय सौलाखे, वनरक्षक सुनील सोनकुसरे, पवन भकने, प्रवेश तिवारी, राहुल जैस्वाल, फरहान अहमद सिद्धिकी वनरक्षक का सहयोग रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो