scriptरंग-बिरंगी होने लगी फिजा | Fiza to be colorful | Patrika News

रंग-बिरंगी होने लगी फिजा

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 18, 2019 12:28:57 pm

जगह-जगह होलिका दहन

patrika

रंग-बिरंगी होने लगी फिजा

छिंदवाडा फागुन का महीना और ऋतु बसंत सुनते ही आंखों के सामने प्रकृति का खिला-खिला रूप, लहलहाती गेहंू की बालियां, मंद-मंद हवा के साथ इठलाती पीली सरसों, फूलों की खुशबू से मदमस्त चलती हवा और अपनी ओर अचानक ध्यान खींचते सुर्ख टेसू के फूल। रंगबिरंगे इस माहौल को आनंद और खुशियों से सराबोर करने आता होली का त्यौहार। यह त्योहार चौखट पर खड़ा है और माहौल भी धीरे-धीरे रंगबिरंगी होने लगा है।
शहर के बाजार में नीला, पीला, हरा, गुलाबी गुलाल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। होली की तैयारियां शहर में होने लगीं हैं। जगह-जगह होलिका दहन
होगा और राग-द्वेष को भुलाकर स्नेह के रंगों से एक-दूसरे के गालों
को रंगने और गुलाल का तिलक लगाए जाएंगे। मुख्य बाजारों में पिचकारियां भी टंग गईं हैं। बच्चों की परीक्षाएं हो चुकी हैं और वे इस बार भी होली खेलने के पूरे मूड में दिख रहे हैं। बच्चे तो क्या बड़े भी पिचकारियों और रंगों के आकर्षण से बच नहीं पा रहे हैं। हालांकि ज्यादातर लोग अब गुलाल होली को तवज्जो दे रहे हैं, लेकिन रंगों के खेलने का हठ कोई करें तो फिर इस दिन कोई छूटा नहीं रह सकता। होली का त्योहार पकवानों के बिना तो अधूरा है। घरों में इनकी तैयारियां भी हो रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो