script‘बच्चों के लिए करें यातायात नियम का पालन’ | 'Follow the traffic rules for children' | Patrika News

‘बच्चों के लिए करें यातायात नियम का पालन’

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 03, 2019 11:44:04 am

एमएलबी स्कूल में स्काउट गाइड की बैठक में यातायात डीएसपी ने किया जागरूक

patrika

‘बच्चों के लिए करें यातायात नियम का पालन’

छिंदवाड़ा. भारत स्काउट एवं गाइड जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को अशासकीय संस्था प्राचार्यों की बैठक एमएलबी स्कूल में पदेन जिला कमिश्नर स्काउट गाइड एवं डीइओ अरविंद चौरागढ़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा सहित निर्देश दिए गए। इसके पश्चात डीएसपी यातायात सुदेश सिंह ने प्राचार्यों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने बच्चों से प्यार करते हैं तो यातायात नियम का जरूर पालन करें। उन्होंने यातायात सुरक्षा में स्काउट गाइड के विद्यार्थियों की अहम भूमिका बताई। बैठक में शेफाली ठेंगे ने बैड टच गुड टच एवं बाल अपराध बाल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्राचार्यों को बताया कि किस प्रकार होने वाली घटनाओं को हम जागरुकता से रोक सकते है। डीओसी नरेन्द्र शर्मा ने संस्थाओं में दल गठन पंजीयन अंशदान दल के एडवांस मेंट की जानकारी दी। साथ ही जिले के समस्त शालाओं में स्काउट गाइड गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु आग्रह किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो