scriptमिठाइयां, तेल और डेली नीड्स की जांच | food and Drug | Patrika News

मिठाइयां, तेल और डेली नीड्स की जांच

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 18, 2021 05:10:52 pm

Submitted by:

mantosh singh

भोपाल प्रयोगशाला में भेजे जांच सेम्पल

chhindwara.jpg

छिंदवाड़ा. खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार विगत 16 जून को जांच दल द्वारा मेन रोड चौरई स्थित वैशाली राजस्थान स्वीट्स, श्री साईं रेस्टोरेंट्स, आराध्या डेली नीड्स, वैभव किराना स्टोर्स एवं सुमित सेल्स की जांच की गई।

खाद्य कारोबारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रतिष्ठान में गोले बनाने, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं शीघ्र संचालकों को वैक्सीन लगवा कर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही लॉकडाउन के दौरान बंद खाद्य प्रतिष्ठानों में कारोबारियों को अवसान तिथि के बाद संग्रहित खाद्य सामग्री को विधिवत अलग कर कारोबार संचालन के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार 17 जून को विकासखंड परासिया में श्रीनिवास ट्रेडर्स, गुप्ता मिष्ठान भंडार एवं साहू डेली नीड्स का निरीक्षण किया गया।

श्रीनिवास ट्रेडर्स से विधिवत जांच हेतु खाद्य तेल के दो नमूने जांच में लेकर खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए । लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र दिया गया। विभागीय जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम भण्डुरिया, पंकज कुमार घागरे एवं कमलेश दियावार शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो