scriptFootball Tournament : खदानों में पसीना बहाने वाले खेल में दिखा रहे प्रतिभा | Football Tournament : sports for mines workers | Patrika News

Football Tournament : खदानों में पसीना बहाने वाले खेल में दिखा रहे प्रतिभा

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 18, 2019 01:11:56 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

अंतर उप क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए चार मैच

Football Tournament : sports for mines workers

Football Tournament : sports for mines workers

छिंदवाड़ा. चांदामेटा वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पेंच एरिया के तत्वावधान पंकज स्टेडियम चांदामेटा में अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पेंच एरिया के अंतर्गत आने वाले चार सब एरिया की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ में एरिया पर्सनल ऑफिसर बोरकर क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य महमूद खान, नदीम खान, कुंवर सिंह, एचएमएस अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच एरिया यूनिट और शिवपुरी सबएरिया के मध्य खेला गया, जिसमें एरिया यूनिट 3-0 से विजयी रही। दूसरा मैच न्यूटन गणपति सब एरिया और नेहरिया सब एरिया के मध्य खेला गया। गोल रहित यह मैच बराबरी पर छूटा। लीग राउंड की इस प्रतियोगिता में नेहरिया सब एरिया और शिवपुरी सब एरिया एवं एरिया यूनिट और न्यूटन गणपति सब एरिया के मध्य भी मैच खेला गया। बताया गया कि शुक्रवार को फाइनल समेत तीन मैच खेले जाएंगे।
गौरव को तबला वादन में पुरस्कार

ग्राम पालाखेड़ के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र गौरव ने तबला वादन में पाया प्रथम स्थान पाकर नगर को गौरवान्वित किया है। जिला क्रीड़ा एवं बौद्धिक प्रतियोगिता ग्राम भारती छिंदवाड़ा में तबला वादन में गौरव पिता अजय मालवीय को जिला में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। गौरव ने बताया कि उन्होंने ग्राम के ही हनुमान मंदिर में ढोलक वादक से शुभारंभ किया था धीरे-धीरे उन्होंने तबला बजाने में रुचि ली। गौरव अभी मात्र 10 वर्ष का है। अगली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गौरव को सरस्वती शिशु मंदिर से संभाग स्तर की प्रतियोगिता के लिए कटनी भेजा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो