छिंदवाड़ा. वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने जिले के प्रवास के दौरान पातालकोट के ग्रामों में चौपाल लगाकर भारिया जनजातीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग के नवीन कन्या आश्रम कौडिय़ा का औचक निरीक्षण भी किया।वन मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम चिमटीपुर में सुबह के समय दो भारिया परिवारों के निवास स्थान के सामने चौपाल लगाई और ग्रामीणों एवं बच्चों से रू-ब-रू हुए। ग्राम घाना कौडिया में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल खोलने का आश्वासन दिया। आठवीं एवं दसवीं पास युवाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देकर उनके लिए आय और रोजगार का विकल्प बढ़ाने के लिए कहा। वन मंत्री डॉ.शाह ने कहा कि पातालकोट के सभी 12 ग्रामों में चार चिरौंजी को प्रोसेस करने के लिए वन धन केंद्र के माध्यम से मशीन दिलवाई जाएगी। राजस्व विभाग को सर्वे करवाकर सभी के मूल निवासी और जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के निर्देश भी दिए। आदिवासियों के साथ किया गेड़ी नृत्यवन मंत्री आदिवासी ग्रामीणों के साथ गेंडी नृत्य किया और ग्रामीणों के साथ रात्रि भोज भी किया। नवीन आदिवासी बालक आश्रम के छात्रावास में रात्रि विश्राम किया।
छिंदवाड़ा. वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने जिले के प्रवास के दौरान पातालकोट के ग्रामों में चौपाल लगाकर भारिया जनजातीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग के नवीन कन्या आश्रम कौडिय़ा का औचक निरीक्षण भी किया।वन मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम चिमटीपुर में सुबह के समय दो भारिया परिवारों के निवास स्थान के सामने चौपाल लगाई और ग्रामीणों एवं बच्चों से रू-ब-रू हुए। ग्राम घाना कौडिया में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल खोलने का आश्वासन दिया। आठवीं एवं दसवीं पास युवाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देकर उनके लिए आय और रोजगार का विकल्प बढ़ाने के लिए कहा। वन मंत्री डॉ.शाह ने कहा कि पातालकोट के सभी 12 ग्रामों में चार चिरौंजी को प्रोसेस करने के लिए वन धन केंद्र के माध्यम से मशीन दिलवाई जाएगी। राजस्व विभाग को सर्वे करवाकर सभी के मूल निवासी और जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के निर्देश भी दिए। आदिवासियों के साथ किया गेड़ी नृत्यवन मंत्री आदिवासी ग्रामीणों के साथ गेंडी नृत्य किया और ग्रामीणों के साथ रात्रि भोज भी किया। नवीन आदिवासी बालक आश्रम के छात्रावास में रात्रि विश्राम किया।