script

सांसद कप फुटबाल टुर्नामेंट के फाइनल मैच में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री, पढ़ें खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 06, 2021 12:39:38 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– फाइनल मुकाबले में एसएएफ 8वीं बटालियन ने पेनाल्टी शूटआउट से जीता खिताब, हारा रेड यूनाइटेड जुन्नारदेव

सांसद कप फुटबाल टुर्नामेंट के फाइनल मैच में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री, पढ़ें खबर

सांसद कप फुटबाल टुर्नामेंट के फाइनल मैच में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री, पढ़ें खबर

छिंदवाड़ा/ जिला कांग्रेस सेवा दल एवं जिला कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छिंदवाड़ा स्टेडियम मैदान में आयोजित सांसद कप फुटबॉल टुर्नामेंट में शुक्रवार को एसएएफ 8वीं बटालियन और रेड यूनाइटेड जुन्नारदेव के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया तथा पेनाल्टी शूटआउट में एसएएफ 8वीं बटालियन ने 5-3 के अंतर से जुन्नारदेव को शिकस्त देकर खिताब जीत लिया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
साथ ही अंडर-16 महिला फुटबॉल टीम को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता सहसंयोजक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मध्यांतर तक स्कोर 1-0 रहा तथा मध्यांतर के बाद 54वें मिनट में दोनों ही टीम के बराबर गोल होने से निर्णय नहीं हो सका था। बताया जाता है कि विजेता टीम को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा 51 हजार रुपए नगद एवं ट्राफी तथा उप-विजेता टीम को 31 हजार नगद एवं ट्राफी प्रदान की गई।

व्यक्तिगत पुरस्कार इस प्रकार हैं –


बेस्ट स्कोरर – शुभम – सात गोल एसएएफ


बेस्ट डिफेंडर – निर्मल थापा जुन्नारदेव


बेस्ट हाफ – तुषार एसएएफ


बेस्ट गोलकीपर – सलमान एसएएफ

बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच – प्रदुम्न सात गोल जुन्नारदेव


निर्णायकों का सम्मान – मुश्ताक खान, मैच कमिश्नर, कॉमेंट्रेटर जावेद खान, पवन वर्मा, विकास शर्मा, सिराज खान, फिरोज खान, नितेश चौबे, विशाल शर्मा, रजनीश यादव, नजीर खान आदि का सम्मान किया गया।

यह रहे प्रमुखता से मौजूद –


पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, विधायक नीलेश उइके, सुनील उइके, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, गोविंद राय, अमित सक्सेना, किरण चौधरी, सीताराम डेहरिया, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक सोहन बाल्मीक, टूर्नामेंट कार्यवाहक अध्यक्ष विधायक सुनील उइके, प्रतियोगिता उपाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रबल सक्सेना, अशोक विश्वकर्मा, संयोजक सुरेश कपाले, सहसंयोजक अभिषेक वर्मा, सचिव आरके बेग, मार्गदर्शक जेपी सिंग, कोषाध्यक्ष अभिनीत जैन तथा सदस्य हेमबाबू राजपूत है।

ट्रेंडिंग वीडियो