scriptकलेक्टर से मिलेगा वरिष्ठ नागरिक मंच का प्रतिनिधिमंडल | Forum | Patrika News

कलेक्टर से मिलेगा वरिष्ठ नागरिक मंच का प्रतिनिधिमंडल

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 27, 2020 11:40:14 am

वरिष्ठ नागरिक केंद्र की बैठक आयोजित

कलेक्टर से मिलेगा वरिष्ठ नागरिक मंच का प्रतिनिधिमंडल

कलेक्टर से मिलेगा वरिष्ठ नागरिक मंच का प्रतिनिधिमंडल


छिंदवाड़ा / कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित वरिष्ठ नागरिक केंद्र में बुधवार को वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक आयोजित की गई। मंच संरक्षक टीएन मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष जयशंकर शुक्ल, जीसी वर्मा एवं आरएस परिहार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बैंक, पोस्ट ऑफिस, चिकित्सा तथा चक्की संचालकों से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किया। तय हुआ कि इस सम्बंध में एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र कलेक्टर से मिलेगा।
बैठक में कार्यालय की व्यवस्था, तहसील कार्यकारिणी के गठन तथा सभी वार्डों में सदस्यता अभियान चलाने, सदस्यों के सुझावों के आधार पर रचनात्मक क्रियाकलाप संचालित करने, माह में दो बार पहले तथा तीसरे बुधवार को सामान्य बैठक और अंतिम बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करने, चरित्रवान एवं गुणवान लोगों को मंच से जोडऩे तथा पीडि़त लोगों की सेवा करने, वरिष्ठ मंच एक आदर्श संगठन बने आदि से सम्बंधित प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में डीएस शुक्ला, एमके मेहगिया, महेंद्र, सुनील चांद, मंगल मालवी, कालीदास बघेल, दिलीप औरंगाबादकर, विजय त्रिवेदी, रमाकांत मौर्य, प्रभाकर ठाकरे, महेन्द्र केवलराम, केपी गारवे, विजयसिंह कुशरे, केपी गारवे, वामनराव भांगे, एमआर इंगले, एसएस नामदेव, अशोक बंदेवार, वीएस चौहान, वीआर लिखितकर आदि मौजूद थे।
, नर्मदाप्रसाद लखेरा, नेपाल सिंह,उमेश वर्मा, एमआर राऊत, श्रीधर पाठक आदि उपस्थित थे। बैठक के अंत में श्री बंदेवार के पुत्र के निधन पर शोक संवेदनायें व्यक्त की गयी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो