script

राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगी जिले की चार बेटियां

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 20, 2019 06:26:11 pm

पहला मैच तमिलनाडु बनाम छिंदवाड़ा खेला जाएगा

patrika

राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगी जिले की चार बेटियां

राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगी जिले की चार बेटियां

छिंदवाड़ा इधर, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडेरेशन के तत्वावधान में कोल्हापुर महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले की चार बालिकाएं मध्यप्रदेश फुटबॉल टीम से खेलेंगी।बताया जाता है कि मप्र टीम के लिए खंडवा में आयोजित चयन शिविर में 60 बालिकाओं ने भाग लिया था। इसमें से छिंदवाड़ा की बालिका खिलाड़ी भी शामिल हुई थी। जिला फुटबॉल संघ के सचिव विक्रांत यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा से तेजस्वी पाल, तांविदा अंसारी, शुभांगी ब्रम्हे और रश्ति सिंगोतिया तथा कोच निशा बैस कोच के रूप में चयनित हुई है। पहला मैच तमिलनाडु बनाम छिंदवाड़ा खेला जाएगा। सभी खिलाड़ी खेल युवा कल्याण एफसी में ओलम्पिक स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। इस उपलब्धि पर पूरन राजलानी, सुनीता यादव, आरके बैग, धर्मेंद्र वर्मा, महेंद्र पाल, तुलसीराम यादव समेत अन्य ने उज्ज्वल भविष्य क कामना की है।
छिंदवाड़ा. यूआइबीएफएफ-इंडिया के तत्वावधान में मिस्टर एशिया जूनियर-सीनियर मास्टर बॉडी बिल्डिंग एवं मेनस विमन फिजिक चैम्पियनशिप 17 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित की गई। इसमें शामिल छिंदवाड़ा के रविकांत अहिरवार ने पांचवां स्थान प्राप्त कर देश के लिए पदक जीता तथा जिले का नाम रोशन किया। शुक्रवार को उनके छिंदवाड़ा लौटने पर परिवार समेत एसोसिएशन के सदस्य स्वागत करने रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां स्वागत किया गया। बताया जाता है कि चैम्पियनशिप में विभिन्न देशों के 200 खिलाडिय़ों ने अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया। चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के 60 खिलाड़ी अलग-अलग वजन वर्ग एवं ग्रुप में शामिल हुए। यूआइबीएफएफ छिंदवाड़ा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव विक्रांत अहिरवार ने बताया कि उक्त चैम्पियनशिप के सीनियर वर्ग में छिंदवाड़ा के रविकांत ने पांचवां स्थान प्राप्त कर भारत समेत जिले के लिए पदक जीता है। साथ ही अभिषेक ने बॉडी बिल्डिंग क्लासिक में चैम्पियनशिप जीती। भारतीय टीम के कोच मो. शफीक खान व मैनेजर राजा बुनकर थे। इस उपलब्धि पर जिला व मप्र बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हंै।

ट्रेंडिंग वीडियो