चोरी करने से मना करने पर मारपीट
पांढुर्ना. खापरखेड़ा में रविवार रात एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट की गई। घायल शख्स ने आरोप लगाया है कि चोरी करने नहीं जाने पर उसके तीन साथियों ने पिटाई कर दी। हालांकि पुलिस इसके बयान पर भरोसा नहीं कर रही। टीआई राकेश भारती का कहना है कि तीनों आरोपी अर्जुन के निकटतम रिश्तेदार है। प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खापरखेड़ा के अर्जुन (४५) पिता मेघराज सूर्यवंशी ने बताया कि उसके साथ साधु, गूड्डू और गोलू ने मारपीट की । अर्जुन ने आरोप लगाया है कि ये तीनों खेतों से मोटर चुराते हैं। रात को अर्जुन को बुलाकर चोरी करने चलने के लिए कहने लगे तो उसने मना कर दिया। नाराज होकर तीनों ने पिटाई कर दी।
पांढुर्ना. खापरखेड़ा में रविवार रात एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट की गई। घायल शख्स ने आरोप लगाया है कि चोरी करने नहीं जाने पर उसके तीन साथियों ने पिटाई कर दी। हालांकि पुलिस इसके बयान पर भरोसा नहीं कर रही। टीआई राकेश भारती का कहना है कि तीनों आरोपी अर्जुन के निकटतम रिश्तेदार है। प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खापरखेड़ा के अर्जुन (४५) पिता मेघराज सूर्यवंशी ने बताया कि उसके साथ साधु, गूड्डू और गोलू ने मारपीट की । अर्जुन ने आरोप लगाया है कि ये तीनों खेतों से मोटर चुराते हैं। रात को अर्जुन को बुलाकर चोरी करने चलने के लिए कहने लगे तो उसने मना कर दिया। नाराज होकर तीनों ने पिटाई कर दी।