scriptCoaching: जिले के चयनित विद्यार्थियों को सीए सीएस की निशुल्क कोचिंग | Free coaching of CA CS to selected students of the district | Patrika News

Coaching: जिले के चयनित विद्यार्थियों को सीए सीएस की निशुल्क कोचिंग

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 23, 2021 11:47:52 am

Submitted by:

babanrao pathe

जिले के चयनित पच्चीस विद्यार्थियों को इंदौर की एक ख्याति प्राप्त संस्था में पढऩे का मौका मिला है। विद्यार्थियों को सीए और सीएस की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

Coaching: जिले के चयनित विद्यार्थियों को सीए सीएस की निशुल्क कोचिंग

जिले के चयनित पच्चीस विद्यार्थियों को इंदौर की एक ख्याति प्राप्त संस्था में पढऩे का मौका मिला है।

छिंदवाड़ा. जिले के चयनित पच्चीस विद्यार्थियों को इंदौर की एक ख्याति प्राप्त संस्था में पढऩे का मौका मिला है। विद्यार्थियों को सीए और सीएस की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। सोमवार को चयन प्रक्रिया सहित अन्य दस्तावेजी कार्रवाई राजीव भवन में पूरी की गई, इस दौरान छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।

स्थानीय राजीव भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि अब समय गुड, बेटर, बेस्ट का नहीं एक्स्ट्रा आर्डिनरी होने का है। सफल होने के लिए आपको अपना शत प्रतिशत देना होगा। कड़ी मेहनत से आपकी सफलता निश्चित है। पूरे देश में छिंदवाड़ा ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां के विद्यार्थियों को लगातार इतने अवसर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। नकुलनाथ व कमलनाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तव ने सभी चयनित विद्यार्थी एवं उनके पालकों को नकुलनाथ व कमलनाथ की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। शिक्षण प्रशिक्षण का सम्पूर्ण व्यय सांसद नकुलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा वहन किया जाएगा।

इनका हुआ चयन
जिला कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे ने बताया कि जिले से 25 विद्यार्थियों को साक्षात्कार के बाद चयन किया गया है। प्रशिक्षण के लिए नम्रता माहेश्वरी चौरई, अपर्णा गुप्ता, हर्ष सूर्यवंशी, साक्षी सूर्यवंशी मोरडोंगरी, श्रुति चंद्रवंशी, आयुष सिंह चौहान बड़कुही, अजय मालवी, मुस्कान चौहान, नीलेश साहू अमरवाड़ा, सुमन जायसवाल इमलीखेड़ा, श्रेया हिवसे, मुस्कान डेहरिया तामिया, आराधना सूर्यवंशी छिंदवाड़ा, राममनोहर वर्मा, वैशाली पवार, प्रीति साहू खापाभाट का चयन हुआ है। चयनकर्ता डॉली परसवानी, कपिल मिश्रा, एनएसयूआई समन्वयक शहीद खान, आशीष साहू, पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो