गण-गण गणात बोते के लगे जयकारे
गजानन महाराज का प्रकट दिवस छिन्दवाड़ा जिलेे में धूमधाम से मनाया गया। गांवों में गण-गण गणात बोते के जयकारे लगते रहे। गजानन महाराज की पालकी निकाली गई । महिला मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी। जगह-जगह पालकी की पूजा अर्चना की गई। मुख्य मार्ग पर रंगोली सजाई व पुष्प वर्षा की गई । दिन में गजानन महाराज की पोथी का वाचन किया गया।
छिंदवाड़ा
Published: February 24, 2022 06:03:31 pm
छिन्दवाड़ा/ रामाकोना. गजानन महाराज का प्रकट दिवस छिन्दवाड़ा जिलेे में धूमधाम से मनाया गया। गांवों में गण-गण गणात बोते के जयकारे लगते रहे। गजानन महाराज की पालकी निकाली गई । महिला मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी। जगह-जगह पालकी की पूजा अर्चना की गई। मुख्य मार्ग पर रंगोली सजाई व पुष्प वर्षा की गई । दिन में गजानन महाराज की पोथी का वाचन किया गया। बुधवार को गजानन शिर्डी साईराम मंदिर में कीर्तन के साथ दहिलाई व महाप्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर साईनाथ सेवा समिति के स्वप्निल सहारकर, सचिन सहारकर, नरेश रुंघे नामदेव पाल, देवेंद्र चौधरी,बंटी चौधरी, रवि साखरकर, दुर्योधन रुंघे, नीलेश चरडे,श्याम सिगनापुरे, आशीष गाड़वे, भूषण धुंडेए अमित डोईजड़, गौरव चिरखे व ग्रामीण उपस्थित थे। सौंसर नगर के गजानन कॉलोनी स्थित गजानन महाराज मंदिर में पूजा अर्चना की गई। महाप्रसादी का वितरण किया। बेलगांव स्थित अल्पावधि महिला आश्रम में भी गजानन महाराज प्रकटोत्सव मनाया गया। बेरडी में वारी सोहला के तहत 17 फ रवरी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बुधवार को संत गजानन की पालकी निकाली गई। खैरी तायगांव में सुबह गजानन महाराज के अभिषेक के बाद पालकी शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं ने भजन गाए। जगह-जगह पालकी की पूजा अर्चना की गई। मुख्य मार्ग पर रंगोली सजाई व पुष्प वर्षा की गई । दिन में गजानन महाराज की पोथी का वाचन किया गया । महा आरती हुई तथा भंडारे का आयोजन किया गया। साईखेडा में पं. प्रमोद महाराज ने सुबह गजानन महाराज का पंचामृत से अभिषेक तथा हवन-पूजन कराया। गजानन स्त्रोत का सामूहिक पारायण किया गया। पालकी यात्रा निकाली गई। कलमगांव के बस स्टैण्ड स्थित गजानन मंदिर में पूजा पाठ कर महाप्रसाद बांटा गया। मंगलवार को दिन भर भजन कीर्तन हुए। बुधवार को गजानन महाराज की प्रतिमा का अभिषेक हुआ । भगवान सत्यनारायण की पूजा व हवन हुआ। महाप्रसाद बांटकर समापन किया गया। गणेश वार्ड के गजानन मंदिर में भी भक्तिभाव से पूजन हुआ। प्रसादी बांटी गई। शंकर नगर के गजानन मंदिर में भी पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

गण-गण गणात बोते के लगे जयकारे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
